बाजार की आगे की चाल पर नजर डालें टाटा म्यूचुअल फंड के CIO मिहिर वोरा ने कहा कि Q1 के नतीजे मिलेजुले रहे हैं। बाजार को उम्मीद है कि सेकेंड हाफ में हमारे डॉमेस्टिक इकोनॉमी में डिमांड रिवाइवल होगा । इसलिए अर्निंग सीजन के कारण बाजार नीचे जा रहा है यह कहना उचित नहीं है। बाजार में गिरावट की मुख्य वजह ग्लोबल फैक्टर के कारण आई है। ट्रंप टैरिफ को लेकर बाजार में बढ़ती अनिश्चितता ने बाजार में उतार-चढ़ाव ला रही है। उन्होंने आगे कहा कि टैरिफ डील निगोशिएशन को लेकर अभी तक पूरी तरह से स्पष्टता नहीं होने के कारण अनिश्चितता बनी हुई है। इन्ही कारणों से इकोनॉमी रिकवरी थोड़ी नाजूक स्थिति में है। यहीं कारण है कि इकोनॉमी में स्लोडाउन आ सकता है।
