फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस (Fusion Microfinance) के शेयरों में आज 7 अगस्त को 20 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 346.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस गिरावट के साथ स्टॉक 346.80 रुपये के अपने 52-वीक लो पर आ गया है। दरअसल, कंपनी ने FY25 की पहली तिमाही में कमजोर नतीजे दर्ज किए हैं। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज बिकवाली देखी गई। कमजोर नतीजों के साथ ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक को डाउनग्रेड कर दिया है। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 3,503.51 करोड़ रुपये पर आ गया है।