Get App

Gail के स्टॉक में अभी निवेश करने पर हो सकती है मोटी कमाई, जानिए कैसी है वित्तीय सेहत

रियलाइजेशन कमजोर रहने के बावजूद गेल का रेवेन्यू तिमाही दर तिमाही आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 2,234 करोड़ रुपये रहा। गैस ट्रांसमिशन वॉल्यूम 123.7 एमएमएससीएमडी रहा। यह गाइडेंस और अनुमान दोनों के मुताबिक है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 20, 2024 पर 10:20 PM
Gail के स्टॉक में अभी निवेश करने पर हो सकती है मोटी कमाई, जानिए कैसी है वित्तीय सेहत
18 मई को गेल का स्टॉक 6.70 फीसदी चढ़कर 208.55 रुपये पर बंद हुआ था।

गेल के मार्च तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। इसकी बड़ी वजह गैस मार्केटिंग में कमजोर प्रदर्शन था। गैस मार्केटिंग वॉल्यूम अनुमान के मुताबिक था। तिमाही दर तिमाही आधार पर रियलाइजेशन में 9.2 फीसदी गिरावट की वजह से रेवेन्यू में 7.5 फीसदी गिरावट आई। मार्केटिंग EBITDA गिरकर 1,627 करोड़ रुपये पर आ गया। यह तिमाही दर तिमाही आधार पर 22 फीसदी की गिरावट है। कंपनी के पेटकेम बिजनेस का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा। वॉल्यूम बढ़कर 242 एमएमटी (मिलियन मीट्रिक टन) पहुंच गया।

गैस ट्रांसमिशन वॉल्यूम गाइडेंस के मुताबिक

रियलाइजेशन कमजोर रहने के बावजूद रेवेन्यू तिमाही दर तिमाही आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 2,234 करोड़ रुपये रहा। गैस ट्रांसमिशन वॉल्यूम 123.7 एमएमएससीएमडी रहा। यह गाइडेंस और अनुमान दोनों के मुताबिक है। ओवरऑल रेवेन्यू में तिमाही दर तिमाही 5.6 फीसदी गिरावट आई, जबकि साल दर साल आधार पर यह गिरावट 1.6 फीसदी रही। EBITDA मार्जिन 11 फीसदी रहा। यह FY24 की तीसरी तिमाही से थोड़ा कम है। लेकिन अनुमान से थोड़ा बेहतर है।

गैस मार्केटिंग बिजनेस का EBIDTA घटा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें