गेल के मार्च तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे। इसकी बड़ी वजह गैस मार्केटिंग में कमजोर प्रदर्शन था। गैस मार्केटिंग वॉल्यूम अनुमान के मुताबिक था। तिमाही दर तिमाही आधार पर रियलाइजेशन में 9.2 फीसदी गिरावट की वजह से रेवेन्यू में 7.5 फीसदी गिरावट आई। मार्केटिंग EBITDA गिरकर 1,627 करोड़ रुपये पर आ गया। यह तिमाही दर तिमाही आधार पर 22 फीसदी की गिरावट है। कंपनी के पेटकेम बिजनेस का प्रदर्शन उम्मीद से बेहतर रहा। वॉल्यूम बढ़कर 242 एमएमटी (मिलियन मीट्रिक टन) पहुंच गया।