Get App

Gainers & Losers : निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार बढ़त पर बंद, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

Gainers & Losers : डीसीबी बैंक के शेयरों में 4.6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। मैपमाइइंडिया का मालिकाना हक रखने वाली सीई इंफो सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर आज 20 फीसदी ऊपरी सर्किट पर बंद हुए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 20, 2024 पर 5:41 PM
Gainers & Losers : निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार बढ़त पर बंद, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल
बीएसई के शेयर में आज 2.4 फीसदी की गिरावट आई है। एक समाचार रिपोर्ट में कहा है कि सरकार ऐसे बदलावों पर विचार कर रही है, जिससे एफएंडओ सेगमेंट टैक्स काफी बढ़त सकता है

Buzzing Stocks : 20 जून को निफ्टी एक्सपायरी के दिन बाजार बढ़त पर बंद हुआ है। आज के कारोबारी सत्र में ऑटो और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली है। रियल्टी, मेटल और ऑयल एंड गैस सबसे ज्यादा चढ़े हैं। बैंक निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है। सेंसेक्स-निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। सेंसेक्स 141 प्वाइंट चढ़कर 77,479 पर बंद हुआ है। निफ्टी 51 प्वाइंट चढ़कर 23,567 पर बंद हुआ है। मिडकैप 522 प्वाइंट चढ़कर 55,474 पर और बैंक निफ्टी 385 प्वाइंट चढ़कर 51,783 पर बंद हुआ है। आज बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में खरीदारी रही। आज के कारोबारी सत्र में नीचे दिए गए शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली -

MapMyIndia | CMP: Rs 2,408.65 | मैपमाइइंडिया का मालिकाना हक रखने वाली सीई इंफो सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर आज 20 फीसदी ऊपरी सर्किट पर बंद हुए है। गोल्डमैन सैक्स ने इस शेयर पर कवरेज शुरू किया और 2,800 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ 'बॉय रेटिंग' दी है।

New India Assurance Company | CMP: Rs 354 | इस सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी के शेयरों में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने कहा है की उसने गिरिजा सुब्रमण्यन को कंपनी का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है। इस खबर के बाद शेयर में अच्छी तेजी रही।

DCB Bank | CMP: Rs 143.86 | ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने अच्छे वैल्यूएशन और मजबूत ग्रोथ आउटलुक का हवाला देते हुए 175 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉक को पहले के ‘न्यूट्रल ’ रुख से अपग्रेड करके ‘बॉय’ कर दिया। इस बाद डीसीबी बैंक के शेयरों में 4.6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें