Long Weekend List for Year 2026: अगर आप 2026 में ज्यादा घूमने का मन बना रहे हैं, तो यह साल आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। इस बार का कैलेंडर ऐसे बना है कि कई पब्लिक हॉलीडे और फेस्टिव सीजन के बीच लंबे वीकेंड (Long Weekends) आसानी से मिल जाएंगे। थोड़ा-सा पहले से प्लान बनाकर आप सालभर में कई मिनी ट्रिप्स कर सकते हैं। कभी पहाड़ों की ठंडक, कभी समुद्र किनारे की शांति और कभी कल्चर देख सकते हैं।
