Get App

Long Weekend 2026: नए साल में मिलेंगे 14 लॉन्ग वीकेंड, घूमने के लिए अभी से चेक कर लें पूरी लिस्ट

Long Weekend List for Year 2026: अगर आप 2026 में ज्यादा घूमने का मन बना रहे हैं, तो यह साल आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। इस बार का कैलेंडर ऐसे बना है कि कई पब्लिक हॉलीडे और फेस्टिव सीजन के बीच लंबे वीकेंड (Long Weekends) आसानी से मिल जाएंगे

Edited By: Sheetalअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 10:48 AM
Long Weekend 2026: नए साल में मिलेंगे 14 लॉन्ग वीकेंड, घूमने के लिए अभी से चेक कर लें पूरी लिस्ट
Long Weekend List for Year 2026 - अगर आप 2026 में ज्यादा घूमने का मन बना रहे हैं, तो यह साल आपके लिए परफेक्ट हो सकता है।

Long Weekend List for Year 2026: अगर आप 2026 में ज्यादा घूमने का मन बना रहे हैं, तो यह साल आपके लिए परफेक्ट हो सकता है। इस बार का कैलेंडर ऐसे बना है कि कई पब्लिक हॉलीडे और फेस्टिव सीजन के बीच लंबे वीकेंड (Long Weekends) आसानी से मिल जाएंगे। थोड़ा-सा पहले से प्लान बनाकर आप सालभर में कई मिनी ट्रिप्स कर सकते हैं। कभी पहाड़ों की ठंडक, कभी समुद्र किनारे की शांति और कभी कल्चर देख सकते हैं।

जनवरी - नए साल की शुरुआत ट्रैवल के साथ

नए साल का पहला महीना ही दो लंबे वीकेंड लेकर आता है।

1 जनवरी (गुरुवार) को न्यू ईयर है। अगर आप 2 जनवरी (शुक्रवार) की छुट्टी ले लें तो चार दिन का लंबा ब्रेक मिल जाएगा (1 से 4 जनवरी) ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें