Gainers and Losers: ऐसे 10 स्टॉक्स जिसमें आज 12 फरवरी को दिखी सबसे ज्यादा हलचल

Bharat Forge के स्टॉक में जोरदार गिरावट देखने को मिली। Q3FY24 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 223 प्रतिशत बढ़कर 254.45 करोड़ रुपये हो गया। मुनाफा बढ़ने के बावजूद भी स्टॉक 13.92 प्रतिशत गिर गया। कंपनी को चौथी तिमाही और FY25 में घरेलू और निर्यात बाजार में मध्यम ग्रोथ की उम्मीद है

अपडेटेड Feb 12, 2024 पर 5:24 PM
Story continues below Advertisement
Aurobindo Pharma का शेयर आज 1.78 प्रतिशत बढ़ गया। फार्मा कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 91 प्रतिशत बढ़कर 936.2 करोड़ रुपये हो गया
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Gainers and Losers: बाजार में आज चौतरफा बिकवाली का मूड दिखाई दिया। आज निवेशकों और ट्रेडर्स ने मुनाफावसूली के मूड से बाजार में कारोबार किया। इसके चलते पीएसयू बैंक, रियल्टी और एफएमसीजी शेयरों पर दबाव देखने को मिला।बेंचमार्क इंडेक्स 12 फरवरी को गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स 523 अंक या 0.73 प्रतिशत गिरकर 71,072.49 पर बंद हुआ। निफ्टी 166.50 अंक या 0.76 प्रतिशत गिरकर 21,616 पर बंद हुआ। आज शेयर बाजार में लगभग 774 शेयरों में तेजी नजर आई। जबकि 2,648 शेयरों में गिरावट नजर आई। वहीं 58 शेयरों में कोई बदलाव नजर नहीं आया। ये हैं ऐसे 10 स्टॉक्स जिसमें आज सबसे ज्यादा एक्शन देखने को मिला है।

    1- Bandhan Bank

    क्रेडिट गारंटी योजनाओं के तहत दिए गए 23,300 करोड़ रुपये के लोन के एवरग्रीनिंग होने के संदेह में योजनाओं की नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी (NCGTC) द्वारा समीक्षा की गई। इसके बाद बंधन बैंक के शेयरों में 7.68 प्रतिशत की गिरावट नजर आई।


    2- Bharat Forge

    Q3FY24 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 223 प्रतिशत बढ़कर 254.45 करोड़ रुपये हो गया। इसके बावजूद भी स्टॉक 13.92 प्रतिशत गिर गया। कंपनी को चौथी तिमाही और FY25 में घरेलू और निर्यात बाजार में मध्यम ग्रोथ की उम्मीद है।

    ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, एक हफ्ते में जोरदार कमाई के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

    3- Spicejet

    CNBCTV18 की रिपोर्ट के बाद स्पाइसजेट के शेयरों में 4.46 प्रतिशत की गिरावट आई। रिपोर्ट ये आई कि कम लागत वाली एयरलाइन फिक्स्ड कॉस्ट को कम करने के लिए कंपनी 10-15 प्रतिशत तक कर्मचारियों की कटौती करेगी। नौकरियों में कटौती से एयरलाइन को लगभग 100 करोड़ रुपये बचाने में मदद मिलेगी।

    4- EaseMyTrip

    EaseMyTrip का स्टॉक 12 फरवरी को 4.4 प्रतिशत गिर गया। कंपनी ने घोषणा की है कि वह अयोध्या में हाल ही में उद्घाटन किए गए राम मंदिर के पास 5-सितारा होटल बनायेगी।

    5- Divi’s Laboratories

    Q3FY24 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 17 प्रतिशत बढ़कर 358 करोड़ रुपये हो गया। इसके बाद डिविज लैबोरेटरीज के शेयरों में 2.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। रेवन्यू भी लगभग 9 प्रतिशत बढ़कर 1,855 करोड़ रुपये हो गया।

    Dealing Room Check: डीलर्स ने एक स्टॉक में कराई जोरदार खरीदारी और दूसरे में बंपर बिकवाली, जानें स्टॉक्स के नाम

    6- Aurobindo Pharma

    अरबिंदो फार्मा का स्टॉक आज 1.78 प्रतिशत बढ़ गया। मुनाफा, रेवन्यू और प्रॉफिटैब्लिटी इन तीनों लिहाज से तीसरी तिमाही में कंपनी के मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला। फार्मा कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 91 प्रतिशत बढ़कर 936.2 करोड़ रुपये हो गया।

    7- Shree Renuka Sugars

    दिसंबर तिमाही में कंपनी को 172.3 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा हुआ। इसके बाद श्री रेणुका शुगर्स के शेयरों में लगभग 7 प्रतिशत की गिरावट आई।

    8- IRFC

    दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा एक साल पहले की समान अवधि से 1.78 प्रतिशत गिरकर 1,604 करोड़ रुपये हो गया। इसके बाद आईआरएफसी स्टॉक में 13.21 प्रतिशत की गिरावट नजर आई।

    Sharekhan के 3 एफएंडओ कॉल्स करायेंगे मोटी कमाई, Infosys का सस्ता ऑप्शन देगा तगड़ा मुनाफा

    9- Mamaearth

    मामाअर्थ की मूल कंपनी होनासा कंज्यूमर के शेयरों में 1.66 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। जब कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 26 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे में तीन गुना उछाल दर्ज किया गया।

    10- ONGC

    कंपनी की तीसरी तिमाही के लिए कमजोर नतीजों की रिपोर्ट के बाद ओएनजीसी का स्टॉक 3.66 प्रतिशत गिर गया। दिसंबर तिमाही में इसका कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 8 प्रतिशत घटकर 10,748 करोड़ रुपये हो गया। जबकि रेवन्यू पिछले वर्ष की तुलना में 2.2 प्रतिशत गिरकर 1,65,569 करोड़ रुपये हो गया।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Feb 12, 2024 5:24 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।