Get App

Gainers & Losers: 26 अगस्त को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers & Losers: Shilpa Medicare का शेयर 8 फीसदी की बढ़त लेकर हुआ। दरअसल कंपनी ने NorUDCA टैबलेट की फेज-3 क्लिनिकल स्टडी का ट्रायल पूरा किया है। NorUDCA नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज की दवा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 26, 2024 पर 4:56 PM
Gainers & Losers: 26 अगस्त को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन
Gainers & Losers: शानदार ग्लोबल संकेतों से बाजार में जोश रहा और सेंसेक्स, निफ्टी लगातार 5वें दिन बढ़त पर बंद हुए।

Gainers & Losers: शानदार ग्लोबल संकेतों से बाजार में जोश रहा और सेंसेक्स, निफ्टी लगातार 5वें दिन बढ़त पर बंद हुए। आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही जबकि मेटल, रियल्टी, IT शेयरों में खरीदारी रही। वहीं एनर्जी, PSE, इंफ्रा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। अंत में सेंसेक्स 611.90 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ 81,698.11 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 187.45 अंक यानी 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ 25010.60 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Emcure Pharmaceuticals | CMP: Rs 1,412 | आज यह शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। जेफरीज ने इस स्टॉक पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 1600 रुपये का टारगेट दिया है। कंपनी के पास कॉम्प्लेक्स मॉलीक्युल बनाने के लिए मजबूती केमिस्ट्री स्किल्स हैं। अमेरिकी बाजार में उतार-चढ़ाव को लेकर कोई एक्सपोजर नहीं है। भारत और कनाडा में ग्रोथ शानदार है। ऑपरेटिंग लेवरेज और कर्ज कम होने से कंपनी को फायदा मिलेगा। भारत में मार्केट शेयर बढ़ने और एक्सपोर्ट्स में नए लॉन्च से आय CAGR में 11% की बढ़त संभव है. FY24-27 के दौरान मुनाफा 27% CAGR से बढ़ सकता है।

KEC International | CMP: Rs 851 | आज यह शेयर 9 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी को 1,079 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले है। कंपनी को यह ऑर्डर ट्रांसमिशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) और केबल्स बिजनेस में मिले हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें