Gainers & Losers: HDFC Bank और PVR Inox समेत ये 10 शेयर भागे सरपट, इंट्रा-डे में बना फटाफट तगड़ा पैसा
Gainers & Losers: ट्रंप के टैरिफ रेट के ऐलान पर आज लगातार दूसरे दिन बिकवाली की आंधी चली। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई से फिर करीब 13 फीसदी नीचे आ गए। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों से इंट्रा-डे में तगड़ा पैसा बना?
दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 930.67 प्वाइंट्स यानी 1.22% फिसलकर 75364.69 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.49% यानी 345.65 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 22904.45 पर बंद हुआ है।
Gainers & Losers: अमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफ के चलते घरेलू स्टॉक मार्केट में आज भी बिकवाली की आंधी चली। सेक्टरवाइज बात करें तो सिर्फ निफ्टी एफएमसीजी ही ग्रीन है लेकिन लगभग फ्लैट ही है। बिकवाली के इस माहौल में दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 930.67 प्वाइंट्स यानी 1.22% फिसलकर 75364.69 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 1.49% यानी 345.65 प्वाइंट्स की गिरावट के साथ 22904.45 पर बंद हुआ है। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।
इन शेयरों में आई जोरदार तेजी
Ujjivan Small Finance Bank । मौजूदा भाव: ₹36.80 (+1.55%)
मार्च तिमाही में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का टोटल डिपॉजिट्स सालाना आधार पर 19.7% और तिमाही आधार पर 9.1% बढ़कर ₹37,617 करोड़ पर पहुंच गया। डिस्बर्समेंट्स भी सालाना आधार पर 11.6% और तिमाही आधार पर 39% बढ़कर ₹7,455 करोड़ पर पहुंच गया। इसके अलावा बैंक अब यूनिवर्सल बैंक बनने की तैयारी कर रहा है। इसके चलते शेयर इंट्रा-डे में 2.37% उछलकर ₹37.10 पर पहुंच गए।
HDFC Bank । मौजूदा भाव: ₹1817.00 (+1.30%)
मार्च 2025 तिमाही में एचडीएफसी बैंक का डिपॉजिट्स सालाना आधार पर 15.8% की रफ्तार से बढ़कर ₹25.3 लाख करोड़ और एडवांसेज 5.4% बढ़कर ₹26.4 लाख करोड़ पर पहुंच गया। सीएएसए डिपॉजिट्स 5.7% बढ़कर ₹8.3 लाख करोड़ पर पहुंच गया। इसके चलते शेयर भी आज इंट्रा-डे में 2.70% उछलकर ₹1842.20 पर पहुंच गए। हालांकि बैंक का रिटेल लोन सालाना आधार पर मार्च तिमाही में 9% बढ़ा है लेकिन कॉरपोरेट लोन 3.6% गिरा है।
वेरांदा लर्निंग सॉल्यूशंस की सब्सिडरी वेरांदा रेस ने BFSI (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस) सेक्टर में आईआईटी इंदौर सर्टिफाइड कोर्सेज ऑफर करने के लिए नेमी एडुकेशन के साथ एमओयू पर साइन किए तो आज इंट्रा-डे में वेरांदा लर्निंग सॉल्यूशंस के शेयर इंट्रा-डे में 8.02% उछलकर ₹226.20 पर पहुंच गए।
Bajaj Finance । मौजूदा भाव: ₹8720.85 (+1.43%)
मार्च 2025 तिमाही में बजाज फाइनेंस का एयूएम सालाना आधार पर 26% बढ़कर ₹4.17 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गए। नए लोन भी 36% उछल गए और कस्टमर बेस 10.18 करोड़ पर पहुंच गया। डिपॉजिट्स बुक 19% बढ़ गया। इसके चलते बजाज फाइनेंस के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.31% उछलकर ₹8796.70 पर पहुंच गए। आज यह सेंसेक्स का टॉप गेनर है।
इन शेयरों पर दिखा दबाव
Ola Electric । मौजूदा भाव: ₹52.44 -1.62 (-3.00%)
बिना वैध कारोबारी सर्टिफिकेट के कारोबार पर महाराष्ट्र सरकार ने ओला इलेक्ट्रिक को नोटिस भेजा तो शेयर भी इंट्रा-डे में 4.55% टूटकर ₹51.60 पर आ गए।
Jammu & Kashmir Bank । मौजूदा भाव: ₹
जम्मू एंड कश्मीर बैंक का ग्रॉस एडवांसेज मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 10.32% बढ़ा लेकिन यह बैंक के 15% ग्रोथ के अनुमान से काफी कम रहा। यह बैंक के लोन पोर्टफोलियो के सुस्त विस्तार को दिखा रहा है। टोटल डिपॉजिट्स भी 12% के अनुमान के मुकाबले 10.24% की ही रफ्तार से बढ़ा। इसके चलते शेयर भी आज इंट्रा-डे में 3.57% टूटकर ₹95.10 पर आ गए।
डीमार्ट की पैरेंट कंपनी का मार्च तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.6% बढ़कर ₹14,462.4 करोड़ पर पहुंच गया और 28 नए स्टोर्स के साथ कुल स्टोर्स 415 हो गए। हालांकि सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ सिर्फ 4% रही जिसने निवेशकों को निराश किया। ब्रोकरेज फर्मों सिटी ने इसे सेल रेटिंग और मॉर्गन स्टैनले ने अंडरवेट रेटिंग दी है और सतर्क नजरिया अपनाया है। इसके चलते शेयर भी इंट्रा-डे में 5.18% टूटकर ₹3941.05 पर आ गए।
PVR Inox । मौजूदा भाव: ₹900.40 (-6.08%)
लोअर अकुपेंसी के चलते ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने पीवीआर आईनॉक्स का टारगेट प्राइस ₹2000 से घटाकर ₹1350 किया तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 6.64% टूटकर ₹895.00 पर आ गए।
Union Bank of India । मौजूदा भाव: ₹122.20 (-6.97%)
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का टोटल एडवांसेज मार्च 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 8.62% की रफ्तार से ही बढ़ा जबकि बैंक ने 11-13% की ग्रोथ का अनुमान लगाया था। इसके चलते शेयर भी आज इंट्रा-डे में 8.07% टूटकर ₹120.75 पर आ गए।
Bharat Forge । मौजूदा भाव: ₹1024.40 (-8.46%)
मॉर्गन स्टैनले ने भारत फोर्ज की रेटिंग को डाउनग्रेड कर ओवरवेट से इक्वल वेट कर दिया और टारगेट प्राइस भी 15% घटाकर ₹1,170 कर दिया। नॉर्थ अमेरिकन क्लॉस 8 ट्रक के ऑर्डर्स सात महीने के निचले स्तर पर आ गए। इसके अलावा अमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफ ने भी इसे झटका दिया है। इन सबके सम्मिलित प्रभाव में आज भारत फोर्ज के शेयर इंट्रा-डे में 9.37% टूटकर ₹1014.20 पर आ गए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।