Gainers & Losers: एक में 24% की गिरावट तो दूसरे में 14% का उछाल, इंट्रा-डे में इन 10 शेयरों से बना तगड़ा पैसा
Gainers & Losers: मार्केट बेयरेश के कब्जे से निकल ही नहीं पा रहा है। लगातार दो दिनों की तेजी के बाद आज मार्केट फिर टूट गया। इसके चलते बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) एक बार फिर रिकॉर्ड हाई से 12 फीसदी से अधिक नीचे आ गए। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था
बुल और बेयर की रस्साकसी में दिन के आखिरी में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 329.92 प्वाइंट्स यानी 0.43% की फिसलन के साथ 76,190.46 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.49% यानी 113.15 प्वाइंट्स की गिरावटे के साथ 23,092.20 पर बंद हुए हैं।
Gainers & Losers: दो दिनों की रिकवरी के बाद आज तीसरे दिन भी मार्केट की ग्रीन शुरुआत हुई लेकिन बैंक ऑफ जापान ने रेट हाइक किया तो मार्केट को झटका लगा। एशियाई बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में आज बिकवाली का दबाव दिखा। एफएमसीजी और आईटी शेयरों ने मार्केट को संभालने की कोशिश की लेकिन सेक्टर से मार्केट को अच्छा सपोर्ट नहीं मिला। इस रस्साकसी में दिन के आखिरी में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 329.92 प्वाइंट्स यानी 0.43% की फिसलन के साथ 76,190.46 और निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.49% यानी 113.15 प्वाइंट्स की गिरावटे के साथ 23,092.20 पर बंद हुए हैं। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।
रॉकेट की स्पीड से ये शेयर चढ़े ऊपर
HUL । मौजूदा भाव: ₹2368.90 (+1.98%)
एफएमसीजी सेक्टर में देश की सबसे बड़ी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL) स्किनकेयर स्टार्टअप मिनिमलिस्ट (Minimalist) की 90 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने पर राजी हुई है और इस खुलासे पर इसके शेयर इंट्रा-डे में 2.46 फीसदी उछलकर 2379.95 रुपये पर पहुंच गए। आज सेंसेक्स का यह टॉप गेनर है। इस अधिग्रहण के तहत यूनीलीवर वेंचर्स अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेगी।
Capri Global । मौजूदा भाव: ₹200.40 (+10.38%)
दिसंबर तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर डाइवर्सिफाईड एनबीएफसी कैप्री ग्लोबल के शेयर इंट्रा-डे में 14.38 फीसदी उछलकर ₹207.65 पर पहुंच गए। दिसंबर तिमाही में इसका स्टैंडएलोन प्रॉफिट सालाना आधार पर 111 फीसदी उछलकर ₹108 करोड़ पर पहुंच गया। इसके दौरान टोटल इनकम भी तेजी से ₹477.7 करोड़ से बढ़कर ₹604.2 करोड़ हो गई।
KFin Tech । मौजूदा भाव: ₹1164.80 (+5.43%)
दिसंबर 2024 तिमाही के शानदार नतीजे पर केफिन टेक के शेयर इंट्रा-डे में 12.73 फीसदी उछलकर ₹1245.45 पर पहुंच गए। दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर केफिन टेक का कंसालिडेटेड प्रॉफिट 35% बढ़कर ₹90.2 करोड़, रेवेन्यू 32.6% बढ़कर ₹290 करोड़ पर पहुंच गया।
Laurus Labs । मौजूदा भाव: ₹601.25 (+2.79%)
इंट्रा-डे में अधिकतर समय लौरस लैब्स के शेयर रेड जोन में रहे लेकिन जैसे ही दिसंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर आए, लौरस लैब्स के शेयर रॉकेट बन गए। इंट्रा-डे में 4.68 फीसदी उछलकर यह ₹612.35 पर पहुंच गया। दिसंबर तिमाही में इसका ईबीआईटीडीए मार्जिन 5 फीसदी उछलकर 20.2 फीसदी पर पहुंच गया और सात तिमाही बाद यह 20 फीसदी के पार पहुंचा है। नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर ₹23 करोड़ से उछलकर ₹92 करोड़ और रेवेन्यू 18.5 फीसदी उछलकर ₹1,415 करोड़ पर पहुंच गया।
Mphasis । मौजूदा भाव: ₹3010.25 (+3.07%)
दिसंबर तिमाही के नतीजे पर सॉफ्टवेयर सर्विसेज कंपनी एमफेसिस के शेयर इंट्रा-डे में 5.40 फीसदी उछलकर ₹3078.50 पर पहुंच गए। दिसंबर तिमाही में तिमाही आधार पर इसका शुद्ध मुनाफा 1 फीसदी बढ़कर ₹427.8 करोड़ और रेवेन्यू 0.7 फीसदी बढ़कर ₹3,561.3 करोड़ पर पहुंच गया।
ढह गए ये शेयर
Dr Reddy's । मौजूदा भाव: ₹1224.70 (-5.01%)
डॉ रेड्डीज के दिसंबर तिमाही के नतीजे बाजार को पसंद नहीं आए तो शेयर इंट्रा-डे में 6.65 फीसदी टूटकर ₹1203.60 के भाव तक आ गए। कंपनी का मुनाफा ढाई फीसदी बढ़ा और रेवेन्यू 16 फीसदी उछला लेकिन मार्जिन 2 फीसदी कम हुआ है। सीएलएसए ने डॉ रेड्डी पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1120 रुपये फिक्स किया है।
Cyient । मौजूदा भाव: ₹1344.70 (-23.28%)
तीन बड़े झटकों पर आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी साइएंट के शेयर इंट्रा-डे में 24.18 फीसदी टूटकर ₹1328.90 के भाव तक आ गए। इसे पहला झटका तो ये लगा कि दिसंबर तिमाही के नतीजे अनुमान से कमजोर रहे और दूसरा बड़ा झटका तब लगा जब कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए रेवेन्यू ग्रोथ को अनुमान को फ्लैट से हटाकर -2.7 फीसदी कर दिया। तीसरा झटका कंपनी के सीईओ कार्तिकेयर नटराजन के इस्तीफे के रूप में मिला।
Ultratech Cement । मौजूदा भाव: ₹11287.65 (-1.18%)
दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे पर आदित्य बिड़ला ग्रुप की सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर इंट्रा-डे में 1.69 फीसदी टूटकर ₹11,230.00 के भाव तक आ गए। हालांकि ब्रोकरेज फर्म इक्विरस का सीमेंट सेक्टर में यह टॉप बेट बना हुआ है और इसका टारगेट प्राइस ₹13,490 पर फिक्स किया है।
Yes Bank । मौजूदा भाव: ₹18.25 (-1.24%)
दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के एक दिन पहले आज यस बैंक के शेयर इंट्रा-डे में 1.84 फीसदी टूटकर ₹18.14 के भाव तक आ गए।
Paytm । मौजूदा भाव: ₹807.75 (-4.85%)
क्रिप्टो स्कैम से जुड़े एक मामले में पेटीएम समेत आठ पेमेंट गेटवेज में वर्चुअल अकाउंट्स में ईडी ने ₹500 करोड़ फ्रीज कर दिए हैं, इसकी रिपोर्ट पर पेटीएम के शेयर ढह गए और इंट्रा-डे में 8.84 टूटकर यह 773.90 रुपये पर आ गया। इसके बाद कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में सफाई दी कि इसे ईडी से इस मामले में कोई नया नोटिस नहीं मिला है और न ही ईडी ने कोई सवाल पूछा है तो शेयरों में रिकवरी हुई लेकिन पूरी तरह से नहीं हो पाई।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।