Get App

Gainers & losers: लाल निशान में बंद हुआ बाजार, 15 अक्टूबर को इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Angel One चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2024 शानदार रही। इसका असर आज एंजेल वन के शेयरों पर भी दिखा। आज यह शेयर 8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। सितंबर तिमाही में एंजेल वन का रेवेन्यू सालाना आधार पर 44 फीसदी बढ़कर 1514.7 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 39 फीसदी उछलकर 423 करोड़ रुपये पर पहुंच गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 15, 2024 पर 4:50 PM
Gainers & losers: लाल निशान में बंद हुआ बाजार, 15 अक्टूबर को इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन
Gainers & losers: कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए।

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और अंत में सेंसेक्स, निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। हालांकि निफ्टी बैंक निचले स्तर से सुधरकर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1% की बढ़त पर बंद हुआ। मेटल, ऑटो, एनर्जी शेयरों पर दबाव रहा जबकि रियल्टी, PSE, FMCG शेयरों में खरीदारी रही। फार्मा, IT इंडेक्स गिरावट पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 152.93 अंक यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 81,820.12 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 70.60 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 25,057.35 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Angel One | CMP: Rs 3,210 | चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2024 शानदार रही। इसका असर आज एंजेल वन के शेयरों पर भी दिखा। आज यह शेयर 8 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। सितंबर तिमाही में एंजेल वन का रेवेन्यू सालाना आधार पर 44 फीसदी बढ़कर 1514.7 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 39 फीसदी उछलकर 423 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। EBITDA भी इस दौरान 51.5 फीसदी उछलकर 671.9 करोड़ रुपये और EBITDA मार्जिन 2.10 फीसदी बढ़कर 44.4 फीसदी पर पहुंच गया।

Ramkrishna Forgings | CMP: Rs 1,048 | ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने रामकृष्ण फॉर्जिंग पर "Buy" कॉल दी है और शेयर के लिए 1500 रुपये का टारगेट दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के अच्छे नतीजों की उम्मीद बढ़ी है। EV के बढ़ते बाजार का फायदा होगा। साथ ही एल्युमीनियम फॉर्जिंग में अच्छी ग्रोथ नजर आ रही है। ACIL, मल्टीटेक ऑटो और JMT ऑटो से योगदान बढ़ रहा है। FY25-27e के दौरान 22% रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद है।

Sunteck Realty | CMP: Rs 596.8 | आज शेयर में 7 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया। प्री-सेल्स में कंपनी की बिक्री 520 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 33 प्रतिशत अधिक है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें