Gainers & Losers: Sensex का 2131 प्वाइंट्स का सफर, इन स्टॉक्स में रही जोरदार हलचल, इंट्रा-डे में बना तगड़ा पैसा
Gainers & Losers: शेयर मार्केट में आज 13 दिसंबर को जोरदार उतार-चढ़ाव रहा। वैश्विक मार्केट से मिले-जुले माहौल में एक बार सेंसेक्स 1200 पॉइंट से अधिक टूट गया था। निफ्टी भी टूटकर 24200 के नीचे आ गया था। सबसे अधिक दबाव मेटल और पीएसयू बैंकों ने बनाया जिनके निफ्टी इंडेक्स इंट्रा-डे में 2-2 फीसदी से अधिक फिसल गए थे। आइए जानते हैं कि आज कारोबार के दौरान किन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली
Gainers & Losers: Crisil के शेयर लगभग 7 फीसदी उछलकर 5899.60 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए
Gainers & Losers: शेयर मार्केट में आज 13 दिसंबर को जोरदार उतार-चढ़ाव रहा। वैश्विक मार्केट से मिले-जुले माहौल में एक बार सेंसेक्स 1200 पॉइंट से अधिक टूट गया था। निफ्टी भी फिसलकर 24200 के नीचे आ गया था। सबसे अधिक दबाव मेटल और पीएसयू बैंकों ने बनाया जिनके निफ्टी इंडेक्स 2-2 फीसदी से अधिक फिसल गए थे। हालांकि फिर एफएमसीजी और ऑटो स्टॉक्स के दम पर मार्केट ने शानदार वापसी की। उठा-पटक के साथ दिन के आखिरी में सेंसेक्स 843.16 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 82,133.12 पर और निफ्टी 219.60 पॉइंट्स के उछाल के साथ 24768.30 पर बंद हुआ है।
इंट्रा-डे में सेंसेक्स 80,082.82 के निचले स्तर से 2,131.1 प्वाइंट रिकवर होकर 82,213.92 के हाई लेवल तक पहुंचा था तो निफ्टी भी 24,180.80 के निचले स्तर से 611.5 प्वाइंट रिकवर होकर 24,792.30 के हाई तक गया था। अब आइए जानते हैं कि आज कारोबार के दौरान किन शेयरों में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली।
इन शेयरों में आई जोरदार तेजी
Indian Oil । मौजूदा भाव: ₹144.20
जेफरीज ने रेटिंग और टारगेट प्राइस अपग्रेड किया तो इंडियन ऑयल के शेयर इंट्रा-डे में 2.51 फीसदी उछलकर 145.05 रुपये पर पहुंच गए। जेफरीज ने इसकी रेटिंग को होल्ड से अपग्रेड कर बाय और टारगेट प्राइस भी 165 रुपये से बढ़ाकर 185 रुपये कर दिया है।
Bajel Projects । मौजूदा भाव: ₹294.05
बजाज ग्रुप की कंपनी बजेल प्रोजेक्ट्स को सोलापुर ट्रांसमिशन लिमिटेड से महाराष्ट्र में नए 400/220KV सोलापुर सबस्टेशन को लेकर EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) वर्क के लिए सप्लाई कॉन्ट्रैक्ट मिला तो शेयर 20 फीसदी उछलकर 294.05 रुपये पर अपर सर्किट पर पहुंच गया।
Crisil । मौजूदा भाव: ₹5824.50
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने डिजिटल क्रेडिट इंफ्रा कंपनी ऑनलाइन पीसीबी लोन्स में 4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी तो इस खुलासे पर शेयर इंट्रा-डे में 6.77 फीसदी उछलकर 5899.60 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए।
HAL । मौजूदा भाव: ₹4667.25
रक्षा मंत्रालय ने एचयूएल के साथ 12 Su-30MKI विमान और इससे जुड़े इक्विपमेंट्स की खरीदारी के लिए 13,500 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.34 फीसदी उछलकर 4770.00 रुपये पर पहुंच गए। ये विमान HAL के नासिक डिवीजन में बनाए जाएंगे।
IT Stocks
आईटी स्टॉक्स की तेजी आज भी जारी रही और ये 0.64 फीसदी तक उछल गए। इंफोसिस ने पहली बार 2 हजार रुपये का लेवल पार किया और बाद में 1999.85 रुपये पर बंद हुआ। एचसीएल और एलटीआईमाइंडट्री भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। इनमें तेजी इस उम्मीद पर आ रही है कि अमेरिकी फेड ब्याज दरों में कटौती करेगा और इस कटौती से भारतीय आईटी कंपनियों को काफी फायदा मिलेगा क्योंकि इनके रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा अमेरिकी मार्केट से आता है।
इन शेयरों में आई तेज गिरावट
Metal Stocks
हाई लेवल की मीटिंग में चीन ने आर्थिक सुधार को लेकर राहत से जुड़ा वादा किया है लेकिन इससे जुड़ी अधिक डिटेल्स नहीं दी। इसके चलते सेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, हिंद कॉपर और एनएमडीसी जैसी दिग्गज मेटल कंपनियों के शेयर 6 फीसदी तक टूट गए।
Tolins Tyres । मौजूदा भाव: ₹218.95
टोलिंस टायर्स के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर रवि शर्मा के इस्तीफे पर इसके शेयर इंट्रा-डे में आज 6.41 फीसदी फिसलकर 214.60 रुपये के भाव तक आ गए।
Waaree Energies | मौजूदा भाव: ₹3216.80
शेयरों में सात दिन से जारी तेजी का सिलसिला टूट गया और इंट्रा-डे में में यह 3.96 फीसदी तक टूटकर 3161.65 रुपये के लो तक आ गया था।
Pitti Engineering | मौजूदा भाव: ₹1416.00
प्रमोटर अक्षय शरद पिटी ने 28.83 करोड़ रुपये में 1,410.01 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर पिट्टी इंजीनियरिंग में 0.54% हिस्सेदारी बेची तो आज शेयर इंट्रा-डे में 1.67 फीसदी फिसलकर 1402.05 रुपये तक आ गए।
MTAR Technologies | मौजूदा भाव: ₹1637.55
प्रमोटरों द्वारम अनिता रेड्डी और उषा रेड्डी चिगरापल्ली ने 247.14 करोड़ रुपये में अपनी व्यक्तिगत हिस्सेदारी 4.86% बेच दी तो शेयर इंट्रा-डे में 2.56 फीसदी फिसलकर 1628.00 रुपये के भाव तक आ गए।