Gainers & Losers: Nifty 50 की वीकली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन 11 शेयरों ने मचाया तगड़ा धमाल
Gainers & Losers: बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगातार तीसरे दिन आज लाल रहा। रिकॉर्ड हाई से फिलहाल ये करीब 13 फीसदी नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों से इंट्रा-डे में तगड़ा पैसा बना?
आज बीएसई सेंसेक्स 203.22 प्वाइंट्स यानी 0.27% गिरकर 75735.96 और निफ्टी भी 0.09% यानी 19.75 प्वाइंट्स फिसलकर 22913.15 पर बंद हुआ है।
Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच निफ्टी 50 ने लगातार चौथे दिन आज 23800 के सपोर्ट लेवल को बनाए रखा और 22,812.75 से वापस ऊपर चला गया। ओवरऑल बात करें तो मेटल शेयरों ने आज मार्केट को काफी संभालने की कोशिश की और इसका निफ्टी इंडेक्स 2 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। ऑटो, रियल्टी और ऑयल एंड गैस के निफ्टी इंडेक्स भी 1-1 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स 203.22 प्वाइंट्स यानी 0.27% गिरकर 75735.96 और निफ्टी भी 0.09% यानी 19.75 प्वाइंट्स फिसलकर 22913.15 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास एक्टिविटी के चलते तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।
इन शेयरों में आई जोरदार तेजी
Tata Power । मौजूदा भाव: ₹357.95 (+2.98%)
ब्रोकरेज फर्म एचएसबीसी ने टाटा पावर की रेटिंग को रिड्यूस से अपग्रेड कर होल्ड किया तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 3.86% उछलकर ₹361.00 पर पहुंच गए। ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस भी ₹300 से बढ़ाकर ₹345 कर दिया है।
NHPC । मौजूदा भाव: ₹79.80 (+6.97%)
ब्रोकरेज फर्म सीएलएसएन ने एनएचपीसी को आउटपरफॉर्म से अपग्रेड करके हाई कन्विक्शन आउटपरफॉर्म रेटिंग दी तो शेयर इंट्रा-डे में 7.76% उछलकर ₹80.39 पर पहुंच गए। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने अधिक कैपेक्स के चलते लक्ष्य ₹120 से घटाकर ₹117 कर दिया है।
Vesuvius । मौजूदा भाव: ₹3795.00 (+5.22%)
वेसुवियस इंडिया साल 2002 से लगातार डिविडेंड बांट रही है और अब यह फिर डिविडेंड बांटने जा रही है और पहली बार स्टॉक स्प्लिट भी करने जा रही है तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 7.93% उछलकर ₹3892.60 पर पहुंच गए। 26 फरवरी को बोर्ड की बैठक में इस पर फैसला होगा।
इंडियाबुल्स एंटरप्राइजेज ने गुरुग्राम प्रोजेक्ट के तहत केवल 30 दिनों ₹1000 करोड़ के 195 लग्जरी घर बेच दिए तो आज शेयर भी 4.94% उछलकर ₹17.20 के अपर सर्किट पर पहुंच गए। यह प्रोजेक्ट 14 जनवरी 2025 को लॉन्च हुआ था। इंडियाबुल्स एस्टेट एंड क्लब प्रोजेक्ट गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्थित है और 24 एकड़ में फैला हुआ है। यह गुरुग्राम और दिल्ली-एनसीआर में प्रमुख बिजनेस हब्स के बीच कनेक्टिविटी प्रदान करता है।
IREDA । मौजूदा भाव: ₹173.75 (+2.09%)
Tata Technologies । मौजूदा भाव: ₹748.05 (+2.51%)
एनएसई ने ऐलान किया है कि 28 फरवरी से इरेडा और टाटा टेक के भी फ्यूचर एंड ऑप्शंस (F&O) कॉन्ट्रैक्ट्स ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हो जाएंगे तो इनके शेयर उछल गए। इंट्रा-डे में इरेडा के शेयर 3.17% उछलकर ₹175.60 और टाटा टेक के शेयर 4.65% उछलकर ₹763.70 पर पहुंच गए।
ढह गए ये शेयर
HDFC Bank । मौजूदा भाव: ₹1686.40 (-2.35%)
मार्केट खुलने के कुछ ही मिनटों में एनएसई पर ₹230 करोड़ से अधिक कई बड़ी डील पर एचडीएफसी बैंक के शेयरों पर दबाव बना और इंट्रा-डे में यह 2.43% टूटकर ₹1685.00 पर आ गया। आज सेंसेक्स का टॉप लूजर है।
Maruti Suzuki । मौजूदा भाव: ₹12450.00 (-1.81%)
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने वित्त वर्ष 2030 तक चार बैट्री इलेक्ट्रिक वेईकल्स (BEVs) लाने की योजना बनाई है और इसकी शुरुआत ई-विटारा से होगी। हालांकि टेस्ला की भारत में एंट्री और अमेरिका के 25% टैरिफ के ऐलान पर इसके शेयर कमजोर हुए। आज इंट्रा-डे में यह 2.32% टूटकर ₹12385.00 पर आ गया और आज सेंसेक्स का यह दूसरा टॉप लूजर है।
ITC । मौजूदा भाव: ₹402.20 (-1.06%)
Godfrey Phillips । मौजूदा भाव: ₹5968.55 (-9.02%)
VST Industries । मौजूदा भाव: ₹288.60 (-3.67%)
सिगरेट और तंबाकू के अन्य प्रोडक्ट्स पर के टैक्स बढ़ाने के प्रस्ताव पर टोबैको स्टॉक्स ढह गए। इंट्रा-डे में आज आईटीसी के शेयर 2.51% टूटकर ₹396.30, गॉडफ्रे फिलिप्स 9.99% फिसलकर ₹5905.00 और वीएसटी इंडस्ट्रीज 4.14% लुढ़ककर ₹287.20 पर आ गए।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।