Gainers & Losers: वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में आज सुस्त रुझान रहा और घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स लगभग फ्लैट बंद हुए हैं। सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी के दिन आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 70.01 प्वाइंट्स यानी 0.09% की मामूली बढ़त के साथ 80288.38 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.03% यानी 7.45 प्वाइंट्स की मामूली तेजी के साथ 24335.95 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।