Gainers & Losers: विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले जोश में बाजार देखने को मिला और सेंसेक्स, निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। आज की इस बढ़त में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। FMCG, एनर्जी, ऑटो शेयरों में खरीदारी रही जबकि बैंकिंग, मेटल, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1961.32 अंक यानी 2.54 फीसदी की बढ़त के साथ 79,117.11 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 557.35 अंक यानी 2.39 फीसदी की बढ़त के साथ 23,907.25 के स्तर पर बंद हुआ।
