Get App

Gainers & Losers: सेंसेक्स-निफ्टी 2% से ज्यादा की बढ़त लेकर हुए बंद, 22 नवंबर को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Raymond का शेयर आज 7 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। कंपनी अपने रियल्टी कारोबार Raymond Realty के शेयरों को अलग से लिस्ट करने वाली है जिसे बीएसई और एनएसई से 'नो ऑब्जेक्शन' लेटर मिल गया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 22, 2024 पर 5:13 PM
Gainers & Losers: सेंसेक्स-निफ्टी 2% से ज्यादा की बढ़त लेकर हुए बंद, 22 नवंबर को इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन
आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers & Losers: विधानसभा चुनाव नतीजों से पहले जोश में बाजार देखने को मिला और सेंसेक्स, निफ्टी 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुए। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। आज की इस बढ़त में BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। FMCG, एनर्जी, ऑटो शेयरों में खरीदारी रही जबकि बैंकिंग, मेटल, फार्मा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1961.32 अंक यानी 2.54 फीसदी की बढ़त के साथ 79,117.11 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 557.35 अंक यानी 2.39 फीसदी की बढ़त के साथ 23,907.25 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में रहा सबसे ज्यादा एक्शन

Adani Group Stocks | अदाणी ग्रुप के अधिकतर शेयरों में आज 22 नवंबर को तेजी आई और कारोबार के दौरान ये 3-4 प्रतिशत तक बढ़ गए। इससे एक दिन पहले गौतम अदाणी और ग्रुप के दूसरे अधिकारियों के खिलाफ अमेरिका में रिश्वतखोरी के आरोप लगने के चलते इनमें भारी गिरावट देखने को मिली थी। दोपहर तक, अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) 3.1% की बढ़त के साथ 2,252 रुपये के भाव पर पहुंचा और निफ्टी के टॉप गेनर्स शेयरों में से एक रहा।

Protean eGov Technologies | CMP: Rs 1,720.2 | आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली प्रोटीन ईजीओवी टेक्नोलॉजीज के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव दिखा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) इसमें अपनी हिस्सेदारी बेच रही है। इस ऐलान ने प्रोटीन के शेयरों को तोड़ दिया और यह करीब 9 फीसदी टूट गया। एनएसई के पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडियरी एनएसई इंवेस्टमेंट्स के ऐलान के मुताबिक यह प्रोटीन ईजीओवी में 20.32 फीसदी हिस्सेदारी हल्की कर रही है। ये शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे और इसका फ्लोर प्राइस प्रति शेयर 1,550 रुपये फिक्स किया गया है। ऑफर फॉर सेल में 10.16 फीसदी इक्विटी बेस इश्यू है और 10.16 फीसदी फीसदी ग्री शू ऑप्शन है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें