Gainers & Losers: Zomato-TCS समेत इन शेयरों ने दिखाया दम, फटाफट बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: वैश्विक स्तर से मिले-जुले रुझानों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में आज निचले स्तर पर अच्छी रिकवरी हुई लेकिन Sensex और Nifty रेड जोन में मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। रिकॉर्ड हाई से अभी भी ये 9.75 फीसदी से अधिक नीचे हैं। 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था

अपडेटेड Jan 08, 2025 पर 4:26 PM
Story continues below Advertisement
दिन के आखिरी में सेंसेक्स 50.62 प्वाइंट्स यानी 0.06% फीसदी के मामूली गिरावट के साथ 78,148.49 और निफ्टी 0.08% यानी 18.95 प्वाइंट्स की मामूली फिसलन के साथ 23,688.95 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: चीन में फैले कोराना जैसे नए वायरस एचएमपीवी के भारत में केसेज मिलने का आंकड़ा बढ़ रहा है और घरेलू स्टॉक मार्केट में भी बिकवाली का दबाव बढ़ रहा है। हालांकि निचले स्तर से मार्केट ने आज अच्छी रिकवरी की। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) इंट्रा-डे में 77500 के नीचे तक आ गया था लेकिन दिन के आखिरी में 78150 के करीब बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 23,500 के नीचे आकर रिकवर हुआ और आखिरी में 23700 के काफी करीब बंद हुआ। मार्केट की इस उठा-पटक में कुछ शेयरों में तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।

दिन के आखिरी में सेंसेक्स 50.62 प्वाइंट्स यानी 0.06% फीसदी के मामूली गिरावट के साथ 78,148.49 और निफ्टी 0.08% यानी 18.95 प्वाइंट्स की मामूली फिसलन के साथ 23,688.95 पर बंद हुआ है। हालांकि बिकवाली के इस माहौल में खास एक्टिविटीज के चलते कुछ शेयरों में जोरदार तेजी आई और वे रिकॉर्ड हाई पर भी पहुंचे तो कुछ में भारी गिरावट रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।

ये शेयर बने रॉकेट


Dr Reddy's । मौजूदा भाव: ₹1374.10 (+1.73%)

नुवामा के रेटिंग अपग्रेड पर डॉ रेड़्डीज के शेयर इंट्रा-डे में 3.99 फीसदी उछलकर 1404.60 रुपये पर पहुंच गए। करीब 4 महीने बाद इसके शेयर एक बार फिर 1400 रुपये के पार पहुंचे। नुवामा ने इसे 1553 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग दी है।

Delta Corp । मौजूदा भाव: ₹113.85 (+3.83%)

सुप्रीम कोर्ट ने ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री की जीएसटी शो कॉज नोटिस के खिलाफ दायर याचिका पर 10 जनवरी को सुनवाई करने का फैसला किया तो डेल्टा कॉर्प के शेयर इंट्रा-डे में 7.11 फीसदी उछलकर 117.45 रुपये पर पहुंच गए थे।

Reliance । मौजूदा भाव: ₹1264.70 (+1.92%)

जेफरीज के पॉजिटिव रुझान पर रिलायंस के शेयर आज इंट्रा-डे में 2.40 फीसदी उछलकर 1270.70 रुपये पर पहुंच गए। जेफरीज ने बुधवार को जारी अपनी रिपोर्ट में इसकी खरीदारी की रेटिंग को कायम रखा है और टारगेट प्राइस 1690 रुपये पर फिक्स किया है।

TCS । मौजूदा भाव: ₹4107.50 (+1.97%)

दिसंबर तिमाही के नतीजे आने के एक दिन पहले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयर इंट्रा-डे में 2.43 फीसदी उछलकर 4125.95 रुपये पर पहुंच गए। आज बीएसई सेंसेक्स का यह टॉप गेनर है।

ONGC । मौजूदा भाव: ₹271.25 (+2.94%)

ओएनजीसी और एनर्जी कंपनी बीपी की साझेदारी पर आज ओएनजीसी के शेयर इंट्रा-डे में 3.78 फीसदी उछलकर 273.45 रुपये पर पहुंच गए। साझेदारी के तहत ओएनजीसी के तेल और गैस का उत्पादन बढ़ाने के लिए बीपी टेक्निकल सर्विस प्रोवाइडर के तौर पर काम करेगी। बीपी ने मुंबई हाई फील्ड से 60 फीसदी तक उत्पादन बढ़ाने का वादा किया है।

धड़ाम हुए ये शेयर

United Breweries । मौजूदा भाव: ₹2001.05 (-3.53%)

बकाए के चलते यूनाइटेड ब्रूअरीज ने तेलंगाना बेवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (TGBCL) को बियर की सप्लाई रोकी तो इसके शेयर भी ढह गए। इंट्रा-डे में यह 7.44 फीसदी टूटकर 1920.00 रुपये तक आ गया था। कंपनी के मुताबिक तेलंगाना सरकार की टीजीबीसीएल ने बियर की पिछली सप्लाई के लिए अभी तक बकाया चुकाया नहीं है।

One 97 Communications (Paytm) । मौजूदा भाव: ₹902.05 (-8.20%)

अक्टूबर में ग्राहकों को जोड़ने की मंजूरी मिलने की मंजूरी मिलने के बावजूद यूपीआई मार्केट में पेटीएम की हिस्सेदारी करीब आधी हुई तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 8.89 फीसदी फिसलकर 895.25 रुपये पर आ गए। पिछले साल 2024 के आखिरी में यूपीआई मार्केट में इसकी हिस्सेदारी साल की शुरुआत में 10 फीसदी से गिरकर 5.5 फीसदी पर आ गई। अक्टूबर-नवंबर में तो 5.5 फीसदी पर ही बनी रही।

Orissa Minerals । मौजूदा भाव: ₹6900.00 (-1.37%)

उड़ीसा मिनरल्स डेवलपमेंट कंपनी ने गलत व्यवहार के आरोपों पर मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) रमाकांत बेहरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप गंभीर प्रकृति के हैं। ऐसे में शेयर भी आज 2.31 फीसदी टूटकर 6834.35 रुपये तक आ गए।

Zomato । मौजूदा भाव: ₹250.00 (-0.99%)

कॉम्पटीशन के चलते जेफरीज ने जोमैटो को डाउनग्रेड किया तो इसके शेयर इंट्रा-डे में 3.27 फीसदी टूटकर 244.25 रुपये तक आ गए। जेफरीज ने इसका टारगेट प्राइस 335 रुपये से घटाकर 275 रुपये कर दिया है।

(सभी भाव बीएसई से)

United Breweries के शेयरों में 5% की गिरावट, कंपनी ने तेलंगाना बेवरेजेज कॉर्प को रोकी बीयर की सप्लाई

Delta Corp Shares: सुप्रीम कोर्ट राजी, निवेशक खुश, शेयरों में आया 7% का तगड़ा उछाल

Dr Reddy's Shares: 4 महीने बाद शेयर फिर ₹1400 के पार, इस कारण टूटते मार्केट में भी बना रॉकेट

RIL Shares: रिलायंस के शेयरों का 36% बढ़ सकता है भाव, जेफरीज ने इस कारण दी खरीदने की सलाह

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।