Delta Corp Shares: सुप्रीम कोर्ट राजी, निवेशक खुश, शेयरों में आया 7% का तगड़ा उछाल

Delta Corp Shares: डेल्टा कॉर्प के शेयर इसलिए तेजी से ऊपर भागे क्योंकि सुप्रीम कोर्ट एक बात पर राजी हो गया है। गेमिंग और हॉस्पिटैलिटी कंपनी डेल्टा कॉर्प के शेयरों में कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी जोरदार तेजी दिखी और शेयर 7 फीसदी से अधिक उछल गए। जानिए क्या है पूरा मामला और सुप्रीम कोर्ट किस बात के लिए राजी हुआ है?

अपडेटेड Jan 08, 2025 पर 3:44 PM
Story continues below Advertisement
Delta Corp Shares: गेमिंग और हॉस्पिटैलिटी कंपनी डेल्टा कॉर्प के शेयरों में कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी जोरदार तेजी दिखी।

Delta Corp Shares: गेमिंग और हॉस्पिटैलिटी कंपनी डेल्टा कॉर्प के शेयरों में कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी जोरदार तेजी दिखी। यह सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के चलते हुआ है जिसमें इसने एक मामले की सुनवाई को हामी भरी है। इसके चलते डेल्टा कॉर्प के शेयर ढहते मार्केट में चमक उठे और 7 फीसदी से अधिक उछल गए। हालांकि मुनाफावसूली और बिकवाली के माहौल में भाव नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। आज BSE पर यह 3.83 फीसदी की बढ़त के साथ 113.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 7.11 फीसदी उछलकर 117.45 रुपये तक पहुंच गया था।

Delta Corp के शेयर इस कारण बने रॉकेट

डेल्टा कॉर्प के शेयर इसलिए तेजी से ऊपर भागे क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री की जीएसटी शो कॉज नोटिस के खिलाफ दायर याचिका पर 10 जनवरी को सुनवाई करने का फैसला किया। सीएनबीसी-टीवी18 की रिपोर्ट के मुताबिक इंडस्ट्री इन नोटिस पर रोक लगाने की मांग कर रही है क्योंकि उन्हें टैक्स अधिकारियों की तरफ से भारी कार्रवाई की आशंका है। ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को 2022-23 और 2023-24 के पहले सात महीनों में 1.12 लाख करोड़ रुपये के जीएसटी की चोरी को लेकर 71 शो कॉज नोटिस भेजे गए थे।


ऑनलाइन गेमिंग कंपनियां 1 अक्टूबर 2023 तक 18 फीसदी की बजाय 28 फीसदी की दर से जीएसटी को लेकर परेशान हैं। उनका कहना है कि यह दर 1 अक्टूबर 2023 से लागू होनी थी। हालांकि सरकार का कहना है कि 1 अक्टूबर का संशोधन सिर्फ उस कानून में स्पष्टता प्रदान करता है जो पहले से लागू था यानी कि सरकार के मुताबिक 28 फीसदी की दर से जीएसटी लगाने का कानून पहले से ही था।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

डेल्टा कॉर्प के शेयर 11 जनवरी 2024 को 157.90 रुपये पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। शेयरों की यह तेजी यहीं थम गई और इस हाई लेवल से पांच महीने में यह ककीब 34 फीसदी फिसलकर 4 जून 2024 को 104.30 रुपये के भाव पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। निचले स्तर पर शेयर संभले और खरीदारी के दम पर 9 फीसदी से अधिक रिकवर हुए लेकिन अब भी एक साल के हाई से यह 27 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

4 महीने बाद Dr Reddy's फिर ₹1400 के पार, इस कारण टूटते मार्केट में भी शेयर बने रॉकेट

Ola Electric की भयंकर गलती, IPO निवेशक भी घाटे में

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।