Get App

Gainers & Losers: Zomato-TCS समेत इन शेयरों ने दिखाया दम, फटाफट बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: वैश्विक स्तर से मिले-जुले रुझानों के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में आज निचले स्तर पर अच्छी रिकवरी हुई लेकिन Sensex और Nifty रेड जोन में मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। रिकॉर्ड हाई से अभी भी ये 9.75 फीसदी से अधिक नीचे हैं। 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jan 08, 2025 पर 4:26 PM
Gainers & Losers: Zomato-TCS समेत इन शेयरों ने दिखाया दम, फटाफट बना तगड़ा पैसा
दिन के आखिरी में सेंसेक्स 50.62 प्वाइंट्स यानी 0.06% फीसदी के मामूली गिरावट के साथ 78,148.49 और निफ्टी 0.08% यानी 18.95 प्वाइंट्स की मामूली फिसलन के साथ 23,688.95 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: चीन में फैले कोराना जैसे नए वायरस एचएमपीवी के भारत में केसेज मिलने का आंकड़ा बढ़ रहा है और घरेलू स्टॉक मार्केट में भी बिकवाली का दबाव बढ़ रहा है। हालांकि निचले स्तर से मार्केट ने आज अच्छी रिकवरी की। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) इंट्रा-डे में 77500 के नीचे तक आ गया था लेकिन दिन के आखिरी में 78150 के करीब बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 23,500 के नीचे आकर रिकवर हुआ और आखिरी में 23700 के काफी करीब बंद हुआ। मार्केट की इस उठा-पटक में कुछ शेयरों में तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।

दिन के आखिरी में सेंसेक्स 50.62 प्वाइंट्स यानी 0.06% फीसदी के मामूली गिरावट के साथ 78,148.49 और निफ्टी 0.08% यानी 18.95 प्वाइंट्स की मामूली फिसलन के साथ 23,688.95 पर बंद हुआ है। हालांकि बिकवाली के इस माहौल में खास एक्टिविटीज के चलते कुछ शेयरों में जोरदार तेजी आई और वे रिकॉर्ड हाई पर भी पहुंचे तो कुछ में भारी गिरावट रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।

ये शेयर बने रॉकेट

Dr Reddy's । मौजूदा भाव: ₹1374.10 (+1.73%)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें