Gainers & Losers: चीन में फैले कोराना जैसे नए वायरस एचएमपीवी के भारत में केसेज मिलने का आंकड़ा बढ़ रहा है और घरेलू स्टॉक मार्केट में भी बिकवाली का दबाव बढ़ रहा है। हालांकि निचले स्तर से मार्केट ने आज अच्छी रिकवरी की। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) इंट्रा-डे में 77500 के नीचे तक आ गया था लेकिन दिन के आखिरी में 78150 के करीब बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 23,500 के नीचे आकर रिकवर हुआ और आखिरी में 23700 के काफी करीब बंद हुआ। मार्केट की इस उठा-पटक में कुछ शेयरों में तेज हलचल रही। यहां इन शेयरों के बारे में उतार-चढ़ाव की वजह सहित डिटेल्स दी जा रही है।
