Gainers & Losers: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच कच्चे तेल की नरमी से घरेलू मार्केट को सपोर्ट मिला। लगातार छह कारोबारी दिनों की गिरावट के बाद आज इसने संभलने की कोशिश की लेकिन मुनाफावसूली के चलते दिन के आखिरी में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स रेड जोन में आ गए लेकिन लगभग फ्लैट ही हैं। निफ्टी 50 की वीकली एक्सपायरी के दिन आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) ने इंट्रा-डे में 76,764.53 के हाई और 76,013.43 के निचले स्तर तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 22,992.20 के निचले स्तर और 23,235.50 के हाई तक का सफर तय किया।
