Gainers & Losers: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक में क्या हुआ, इसका खुलासा आज हो जाएगा। इस खुलासे और अमेरिकी फेड के चेयरमैन के कमेंट से पहले घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 लगातार तीन दिनों में 2 फीसदी से अधिक टूट गए। आज की बात करें तो दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 502.25 प्वाइंट्स यानी 0.62% की गिरावट के साथ 80,182.20 और निफ्टी 0.56% यानी 137.15 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 24,198.85 पर बंद हुआ है। मार्केट की इस गिरावट के दौरान कुछ शेयरों में भी तेज हलचल रही जिनमें से कुछ के बारे में वजह सहित बताया जा रहा है।
