Get App

Gainers & Losers: KFin Tech और NMDC समेत इन शेयरों में आज रही तेज हलचल, इंट्रा-डे में बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: घरेलू स्टॉक मार्केट में आज लगातार तीसरे दिन बिकवाली का भारी दबाव दिखा। फार्मा और आईटी शेयरों ने मार्केट को संभालने की कोशिश तो की लेकिन बैंकिंग और मेटल शेयरों के दबाव में सेंसेक्स-निफ्टी 50 आधे फीसदी से अधिक टूट गए। रिकॉर्ड हाई से ये करीब 8 फीसदी नीचे आ चुके हैं। पिछले महीने 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 तक पहुंचा था

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Dec 18, 2024 पर 4:23 PM
Gainers & Losers: KFin Tech और NMDC समेत इन शेयरों में आज रही तेज हलचल, इंट्रा-डे में बना तगड़ा पैसा
दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 502.25 प्वाइंट्स यानी 0.62% की गिरावट के साथ 80,182.20 और निफ्टी 0.56% यानी 137.15 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 24,198.85 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (FOMC) की बैठक में क्या हुआ, इसका खुलासा आज हो जाएगा। इस खुलासे और अमेरिकी फेड के चेयरमैन के कमेंट से पहले घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 लगातार तीन दिनों में 2 फीसदी से अधिक टूट गए। आज की बात करें तो दिन के आखिरी में बीएसई सेंसेक्स 502.25 प्वाइंट्स यानी 0.62% की गिरावट के साथ 80,182.20 और निफ्टी 0.56% यानी 137.15 प्वाइंट्स की फिसलन के साथ 24,198.85 पर बंद हुआ है। मार्केट की इस गिरावट के दौरान कुछ शेयरों में भी तेज हलचल रही जिनमें से कुछ के बारे में वजह सहित बताया जा रहा है।

सरपट ऊपर भागे ये शेयर

KFin Tech । मौजूदा भाव: ₹1313.00 (+6.39%)

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने KFin Tech को 'Buy' रेटिंग दी तो शेयर इंट्रा-डे में 8.88 फीसदी उछलकर 1343.65 रुपये पर पहुंच गए। जेफरीज ने इसमें निवेश का टारगेट 1530 रुपये फिक्स किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें