Get App

Gainers & Losers: सिर्फ एक सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स लाल, इंट्रा-डे में इन 10 शेयरों ने मचाया धमाल

Gainers & Losers: घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) आज ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। हल्की रिकवरी के बाद अब रिकॉर्ड हाई से ये 6 फीसदी से थोड़ा अधिक नीचे है। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों से इंट्रा-डे में तगड़ा पैसा बना?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 14, 2025 पर 4:04 PM
Gainers & Losers: सिर्फ एक सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स लाल, इंट्रा-डे में इन 10 शेयरों ने मचाया धमाल
दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 182.34 प्वाइंट्स यानी 0.22% की तेजी के साथ 81330.56 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.36% यानी 88.55 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 24666.90 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के एक दिन पहले आज बुधवार 14 मई को घरेलू मार्केट में खरीदारी का माहौल दिखा। सेक्टरवाइज प्राइवेट बैंक को छोड़ हर सेक्टर का निफ्टी इंडेक्स ग्रीन है। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सेज की बात करें तो दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 182.34 प्वाइंट्स यानी 0.22% की तेजी के साथ 81330.56 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) भी 0.36% यानी 88.55 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 24666.90 पर बंद हुआ है। इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।

इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी

Garden Reach Shipbuilders & Engineers (GRSE)। मौजूदा भाव: ₹2189.90 (+14.35%)

मार्च तिमाही में सालाना आधार पर गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का शुद्ध मुनाफा 118.87% उछलकर ₹244.25 करोड़ और रेवेन्यू 61.66% उछलकर ₹1642.04 करोड़ पर पहुंचा तो शेयर भी इंट्रा-डे में 18.26% उछलकर ₹2264.65 पर पहुंच गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें