Gainers & Losers: निफ्टी की सुस्त मंथली एक्सपायरी, इंट्रा-डे में इन 10 शेयरों ने मचाया धमाल

Gainers & Losers: लगातार सात कारोबारी दिनों में करीब 8 फीसदी से अधिक रिकवरी के बाद आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) में हल्की गिरावट दिखी। हालांकि अभी भी रिकॉर्ड हाई से ये 7.5 फीसदी से थोड़ी ही अधिक नीचे हैं। पिछले साल 27 सितंबर को इंट्रा-डे में सेंसेक्स 86 हजार के काफी करीब 85,978.25 और निफ्टी भी 26300 के करीब 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई तक पहुंचा था। जानिए कि आज किन शेयरों से इंट्रा-डे में तगड़ा पैसा बना?

अपडेटेड Apr 24, 2025 पर 4:46 PM
Story continues below Advertisement
दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 286.38 प्वाइंट्स यानी 0.36% टूटकर 79830.11 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.33% यानी 79.80 प्वाइंट्स फिसलकर 24328.95 पर बंद हुआ है।

Gainers & Losers: दुनिया के अधिकतर बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में भी आज लगातार सात दिनों की तेजी के बाद बिकवाली का माहौल दिखा। दिन के आखिरी में आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 286.38 प्वाइंट्स यानी 0.36% टूटकर 79830.11 तो निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.33% यानी 79.80 प्वाइंट्स फिसलकर 24328.95 पर बंद हुआ है। आज दिन भर मार्केट में काफी सुस्ती रही। हालांकि इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयर अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते तेजी से ऊपर-नीचे हुए हैं, उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ।

इन स्टॉक्स में दिखी जोरदार खरीदारी

Vishal Fabrics । मौजूदा भाव: ₹26.99 (+1.05%)

विशाल फैब्रिक्स ने 50 लाख वारंट्स को प्रति वारंट ₹30.60 रुपये शेयर में बदलने का ऐलान किया तो शेयर आज इंट्रा-डे में 3.89% उछलकर ₹27.75 पर पहुंच गया। कंपनी ने इस प्रिफरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए मल्टीट्यूड ग्रोथ फंड्स से ₹11.47 करोड़ जुटाए हैं।


Devyani International । मौजूदा भाव: ₹178.85 (+1.97%)

देवयानी इंटरनेशनल ₹419.31 करोड़ में 'बिरयानी बाय किलो' और 'गोइला बटर चिकन' की पैरेंट कंपनी स्काई गेट हॉस्पिटैलिटी में 80.72% हिस्सेदारी खरीद रही है। इसका जश्न शेयरों ने मनाया और इंट्रा-डे में 2.62% उछलकर ₹180.00 पर पहुंच गया।

Vascon Engineers । मौजूदा भाव: ₹42.73 (+3.16%)

वास्कन इंजीनियर्स को ₹310.89 करोड़ के दो कंस्ट्रक्शन ऑर्डर्स मिले तो शेयर भी आज इंट्रा-डे में 9.13% उछलकर ₹45.20 पर पहुंच गए। ₹85.43 करोड़ का एक ऑर्डर पुणे में एक कॉमर्शियल बिल्डिंग का है तो ₹225.46 करोड़ का दूसरा ऑर्डर गोवा में एक रोपवे प्रोजेक्ट का है। दोनों पर तीन साल में काम पूरा करना है।

Max Estates । मौजूदा भाव: ₹427.75 (+2.75%)

नोएडा में दिल्ली वन प्रोजेक्ट को फिर से ट्रैक पर लाने के लिए Boulevard Projects को ₹3.4 लाख में खरीद लिया है। इस खुलासे पर शेयर इंट्रा-डे में 6% उछलकर ₹441.30 पर पहुंच गए। इसमें कुल ₹1400 करोड़ की पूंजी लगेगी। यह प्रोजेक्ट 10 एकड़ जमीन पर 25 लाख स्क्वेयर फीट में फैला हुआ है। इस अधिग्रहण को एनसीएलटी ने फरवरी 2023 और एनसीएलएटी ने अक्टूबर 2024 में मंजूरी दी थी।

Morepen Laboratories । मौजूदा भाव: ₹62.20 (+14.28%)

मोरपेन लैब ने अप्रैल 2025 में चार नए RX प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं। अभी इसका फॉर्म्युलेशन बिजनेस करीब ₹325 करोड़ का है और कंपनी का लक्ष्य पांच साल में इसे ₹1000 करोड़ तक ले जाने का है। इसके चलते शेयर भी इंट्रा-डे में 17.95% उछलकर ₹64.20 पर पहुंच गए।

Black Box । मौजूदा भाव: ₹422.80 (+9.99%)

अब तक की सबसे धमाकेदार तिमाही नतीजे पर ब्लैक बॉक्स के शेयर इंट्रा-डे में 10% उछलकर ₹422.80 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुआ। इसके शेयरों में तेजी को इस बात से भी सपोर्ट मिला को कंपनी को मार्च तिमाही में ₹1550 करोड़ का ऑर्डर मिला।

इन शेयरों में रहा बिकवाली का तेज दबाव

Waaree Energies । मौजूदा भाव: ₹2840.45 (-5.51%)

लगातार नौ कारोबारी दिनों में करीब 44% की ताबड़तोड़ तेजी और छह महीने के शेयरहोल्डर्स लॉक-इन के 25 अप्रैल को खत्म होने के चलते आज जमकर मुनाफावसूली हुई और शेयर इंट्रा-डे में 6.03% टूटकर ₹2825.00 पर आ गए।

HUL । मौजूदा भाव: ₹2325.25 (-4.00%)

हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL) ने हाई-ग्रोथ एरियाज में निवेश के लिए मार्जिन गाइडेंस को घटाकर 22-23% किया तो शेयरों को शॉक लगा। इंट्रा-डे में शेयर 4.35% टूटकर ₹2316.80 पर आ गए।

Shriram Finance । मौजूदा भाव: ₹697.35 (-0.94%)

श्रीराम फाइनेंस ने एफडी की दरों को बढ़ाने का ऐलान किया तो शेयर इंट्रा-डे में % टूटकर 1.37% फिसलकर ₹694.35 पर आ गए। बढ़ी हुई दरें 2 मई से प्रभावी होंगे और सबसे अधिक 9.93% का ब्याज 60 महीने की जमा पर मिलेगा। सीनियर सिटीजन, महिलाओं और रिन्यूअल पर अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।

Eternal । मौजूदा भाव: ₹237.10 (-0.88%)

एटर्नल (पूर्व नाम Zomato) की फूड डिलीवरी इकाई जोमैटो के सीईओ राकेश रंजन के इस्तीफे पर शेयर इंट्रा-डे में 1.76% टूटकर ₹235.00 पर आ गए।

Waaree Energies Share Price: 9 दिनों में 44% की तेजी के बाद जमकर मुनाफावसूली, शेयर फिर छू पाएगा रिकॉर्ड हाई लेवल?

UBS ने बदली अपनी स्ट्रैटेजी, भारत की रेटिंग अपग्रेड, लेकिन इस कारण चीन लग रहा अधिक बेहतर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।