Nazara Technologies Shares: मोबाइल गेमिंग और मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में सोमवार 12 सितंबर को लगातार तीसरे कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में यह उछाल गूगल (Google) के इस ऐलान के बाद आया कि वह पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अगले एक साल के लिए डेली फैंट्सी स्पोर्ट्स (DFS) ऐप और ऑनलाइन रमी गेम्स के ऐप को अपने प्लेस्टोर (Google PlayStore) से डाउनलोड होने की अनुमित देगा।
दोपहर ढाई बजे, खबर लिखे जाने के समय Nazara Technologies के शेयर NSE पर करीब 5.62 फीसदी बढ़कर 776.90 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। पिछले 3 कारोबारी दिन में कंपनी के शेयरों में 17 फीसदी से अधिक की तेजी आई है।
Google ने 8 सितंबर को जारी एक बयान में कहा था, "यूजर्स को गूगल प्लेस्टोर से भारतीय डेवलपर्स के बनाए डेली फैंट्सी स्पोर्ट्स (DFS) और रमी ऐप्स को डाउनलोड करने की सुविधा देने के लिए अगले एक साल (28 सितंबर 2022 से 28 सितंबर 2023 तक) के सीमित समय के लिए गूगल, एप्लिकेशन-ओनली पायलट प्रोजेक्ट चलाएगा।"
हालांकि Google ने यह भी इन रियल मनी गेमिंग ऐप को यह पक्का करना होगा कि डाउनलोड करने वाले यूजर्स की उम्र 18 साल या उससे अधिक हो। साथ ही यूजर्स का पैन अकाउंट नंबर और बैंक अकाउंट की जानकारी लेना भी ऐप की जिम्मेमदारी होगी, ताकि इन गेमिंग ऐप के जरिए होने वाली कमाई पर यूजर्स से नियमों के मुताबिक टैक्स वसूला जा सके।
Nazara Technologies के रियल-मनी गेमिंग पोर्टफोलियो में फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म Halaplay और स्किल गेमिंग प्लेटफॉर्म OpenPlay शामिल हैं। वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में इस सेगमेंट का कंपनी के रेवेन्यू में करीब 6 फीसदी योगदान था।
हमारे सहयोगी चैनल CNBC-TV18 से बात करते हुए, नजारा टेक के फाउंडर नीतीश मित्तरसैन ने कहा, "अधिग्रहण लागत कम होगी और इससे हमें मदद मिलेगी। सुप्रीम कोर्ट ने फैंटेसी स्पोर्ट्स और ऑनलाइन रम्मी को 'गेम ऑफ स्किल' के रूप में क्लासिफाई किया है और स्किल-बेस्ड गेमिंग का भारत के कुल गेमिंग मार्केट में करीब 80 प्रतिशत योगदान है।"
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।