गर्ग फर्नेस (Garg Furnace) के शेयरों में अगले कारोबारी दिन यानी सोमवार को एक्शन देखने को मिल सकता है। दरअसल, कंपनी ने वनीरा इंडस्ट्रीज में मेजोरिटी स्टेक हासिल करने की घोषणा है। कंपनी ने शनिवार (7 सितंबर) को इस रणनीतिक निवेश का खुलासा किया, जिसका मकसद अलॉय स्टील, स्क्रू और फास्टनर सेक्टर्स में अपने कारोबार का विस्तार करना है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.07 फीसदी की गिरावट आई है। यह स्टॉक BSE पर 375.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 173 करोड़ रुपये है।
