KFin Technologies Stake Sale: अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड पीटीई लिमिटेड ब्लॉक डील के जरिए KFin Technologies में 6.9 प्रतिशत इक्विटी बेच सकती है। इसके तहत 1.18 करोड़ शेयरों की बिक्री 1,025 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर हो सकती है। मनीकंट्रोल ने इसे लेकर टर्मशीट देखी है। ऑफर का साइज 1,209.5 करोड़ रुपये है। एक्सचेंज डेटा से पता चलता है कि जनरल अटलांटिक सिंगापुर फंड पीटीई लिमिटेड, KFin Technologies Ltd में विदेशी प्रमोटर है। इसके पास मार्च 2025 को समाप्त तिमाही तक 31.98 प्रतिशत शेयर होल्डिंग है।