Gensol Engineering Shares: संकटों से जूझ रही कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग ने अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए 600 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इसके अलावा कंपनी ने अपने शेयरों को भी 10 छोटे टुकड़ों में बांटने का फैसला किया है। कंपनी ने गुरुवार 13 मार्च को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। जेनसोल इंजीनियरिंग ने बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फंड जुटाने के दो प्रस्तावों को मंजूरी है। पहला, फॉरेन करेंसी कनवर्टिबल बॉन्ड (FCCBs) जारी करके 400 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे और दूसरा प्रमोटरों को वॉरंट जारी करके ₹200 करोड़ जुटाए जाएंगे।