Gensol Engineering shares: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में सोमवार 10 मार्च को लगातार 10वें दिन गिरावट जारी रही। कंपनी का शेयरों में 5 का लोअर सर्किट लगा और ये 305.80 रुपये के अपने नए 52-वीक लो पर पहुंच गया। यह गिरावट कंपनी के प्रमोटरों की ओर से 2.3 प्रतिशत हिस्सेदारी (लगभग 9 लाख शेयर) बेचे जाने के बाद आई है। पिछले 10 दिनों में कंपनी के शेयरों में करीब 46 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं पिछले एक महीने में इसके शेयरों का भाव करीब 60 फीसदी तक टूट चुका है, जिसने निवेशकों के बीच चिंता बढ़ा दी है।
