Gensol Engineering Shares: सोलर एनर्जी सॉल्युशंस मुहैया कराने वाली जेनसॉल इंजीनयिरिंग के शेयरों में बिकवाली थम ही नहीं रही है। लगातार तीसरे कारोबारी दिन टूटकर यह लोअर सर्किट पर आया और इसके साथ ही आठ कारोबारी दिनों में शेयर 42 फीसदी से अधिक टूट चुके हैं। आज की बात करें को रेटिंग एजेंसी ICRA ने अपनी रिपोर्ट में जेनसॉल पर गलत तथ्य पेश करने का आरोप लगाया तो शेयरों पर दबाव और बढ़ गया। कंपनी की सफाई भी नहीं काम आई। 10 फीसदी टूटकर बीएसई पर यह 335.35 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी पर बंद भी हुआ जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है।