Get App

इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज को आज भी गोल्ड फ्यूचर्स में वॉल्यूम बढ़ने का इंतजार, जानिए क्या है पूरा मामला

इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (आईआईबीएक्स) गुजरात के गांधीनगर की गिफ्ट सिटी में स्थित है। एक्सचेज में स्पॉट गोल्ड में वॉल्यूम अच्छी है। लेकिन, लॉन्चिंग के तीन महीने बाद भी गोल्ड फ्यूचर्स में वॉल्यूम ना के बराबर है। ज्वेलरी कम्युनिटी हेजिंग के लिए इसका इस्तेमाल करने को तैयार है। लेकिन, वॉल्यूम नहीं होने की वजह से वह इसका फायदा नहीं उठा पा रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2024 पर 5:21 PM
इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज को आज भी गोल्ड फ्यूचर्स में वॉल्यूम बढ़ने का इंतजार, जानिए क्या है पूरा मामला
एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस प्रोडक्ट में बैंकों की दिलचस्पी कम रही है, क्योंकि इसके लिए इनटर्नल सिस्टम एडजस्टमेंट, रिस्क मैनेजमेंट फ्रेमवर्क का डेवलपमेंट और बोर्ड एप्रूवल्स जरूरी है।

गुजरात की गिफ्ट सिटी में इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज (आईआईबीएक्स) के डेरिवेटिव सेगमेंट में वॉल्यूम तीन महीने बाद भी ना के बराबर है। हालांकि, एक्सचेंज में स्पॉट गोल्ड में वॉल्यूम अच्छा है। इस साल जून में आईआईबीएक्स में गोल्ड फ्यूचर्स की शुरुआत हुई थी। ज्वेलरी कम्युनिटी में इस प्रोडक्ट में कुछ दिलचस्पी दिखाई है। वह हेजिंग के लिए इसका इस्तेमाल करने को तैयार है। लेकिन, इसमें वॉल्यूम नहीं होने की वजह से वह इसका फायदा नहीं उठा पा रहा है।

लिक्विडिटी के लिए मार्केट मेकर्स जरूरी 

आईआईबीएक्स (IIBX) के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा कि ज्वेलर्स हेजिंग के लिए गोल्ड फ्यूचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं। लेकिन, उन्हें लिक्विडिटी के लिए मार्केट मेकर्स का इंतजार है। मार्केट मेकर्स दो तरफा कोट्स ऑफर करते हैं। इसलिए, दूसरी तरफ भी कोट या प्राइस ऑफर करने के लिए मौजूद होना चाहिए। एक्सचेंज के गोल्ड फ्यूचर्स में वॉल्यूम तभी बढ़ेगा विदेशी बैंकों के साथ ब्रोकर्स एक्सचेंज में आएंगे। उनके पास दो तरफा प्राइस कोट करने की क्षमता है।

इनटर्नल  सिस्टम एडजस्टमेंट और रिस्क मैनेजमेंट फ्रेवर्क की जरूरत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें