पिछले ट्रेडिंग सेशन में गिरावट के बाद, दलाल स्ट्रीट में आज भी ओपनिंग बेल पर सुस्त शुरुआत देखने को मिल सकती है। गिफ्ट निफ्टी से सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। ग्लोबल ट्रेड की अनिश्चितताओं, विदेशी निवेशकों की बिकवाली साथ ही कमजोर नतीजों के कारण निवेशकों के सेंटीमेंट पर असर पड़ने की संभावना है। सुबह 7:10 बजे के आसपास GIFT निफ्टी सूचकांक 25 अंक यानी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 24,799.5 पर कारोबार कर रहा था।
