FMCG कंपनी जिलेट इंडिया (Gillette India) अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ₹10 फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 45 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इस खबर के बीच आज कंपनी के शेयरों में 0.24 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 8993.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 29,306 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 9,222.45 रुपये और 52-वीक लो 5,499 रुपये है।
