Get App

Gillette India Dividend: शेयरधारकों को तोहफा, हर शेयर पर मिलेगा 45 रुपये का डिविडेंड

Gillette India Share Price: जिलेट इंडिया ने 30 जून 2024 को समाप्त तिमाही और वित्तीय वर्ष के लिए अपने नतीजों की भी घोषणा की। कंपनी ने वित्त वर्ष 23-24 के लिए ₹2633 करोड़ की एनुअल सेल्स की सूचना दी, जिसमें ₹412 करोड़ का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 29, 2024 पर 4:35 PM
Gillette India Dividend: शेयरधारकों को तोहफा, हर शेयर पर मिलेगा 45 रुपये का डिविडेंड
FMCG कंपनी जिलेट इंडिया लिमिटेड अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है।

FMCG कंपनी जिलेट इंडिया (Gillette India) अपने शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा देने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ₹10 फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 45 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है। इस खबर के बीच आज कंपनी के शेयरों में 0.24 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 8993.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 29,306 करोड़ रुपये है। इसका 52-वीक हाई 9,222.45 रुपये और 52-वीक लो 5,499 रुपये है।

Gillette India ने Dividend पर क्या कहा?

जिलेट इंडिया के इस डिविडेंड को कंपनी की 40वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों के अप्रुवल की जरूरत होगी। एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा, "हमें आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बोर्ड ने आज आयोजित अपनी बैठक में 30 जून 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए ₹45 प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है।" अगर एजीएम में शेयरधारकों द्वारा इसे मंजूरी दे दी जाती है, तो डिविडेंड का भुगतान 3 दिसंबर 2024 और 25 दिसंबर 2024 के बीच किया जाएगा।

Gillette India ने जारी किए तिमाही नतीजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें