Get App

सोमवार 4 अगस्त को इन स्टॉक्स में दिख सकती है तेजी, क्या ये शेयर हैं आपके पोर्टफोलियों में, अभी चेक करें

TVS Motor पर TVS Motor ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कमाई के लिए TVS Motor के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 2900 से 2950 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 2867 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 2800 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Aug 01, 2025 पर 5:50 PM
सोमवार 4 अगस्त को इन स्टॉक्स में दिख सकती है तेजी, क्या ये शेयर हैं आपके पोर्टफोलियों में, अभी चेक करें
Jindal Stainless पर प्रकाश गाबा ने खरीदारी की कॉल देते हुए कहा कि इसमें 720 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं

BTST/STBT Calls for Monday : अमेरिकी टैरिफ के टेंशन ने बाजार का मूड बिगाड़ दिया है। निफ्टी 21 अप्रैल के बाद पहली बार 100 DEMA के नीचे पहुंच गया। आज फार्मा, हेल्थकेयर, डिफेंस, मेटल में भारी बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी IT और रियल्टी इंडेक्स पर भी दबाव नजर आया। निफ्टी 203 प्वाइंट गिरकर 24,565 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 586 प्वाइंट गिरकर 80,600 पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 में से 39 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में गिरावट नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। ऐसे में बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने निवेशकों और ट्रेडर्स के लिए BTST और STBT कॉल्स सुझाये। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनमें ट्रेड लेकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जानते हैं स्टॉक्स के नाम और टारगेट प्राइस-

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का STBT कॉल - Glenmark Pharma

मानस जायसवाल ने शुक्रवार को कमाई के लिए एसटीबीटी कॉल देते हुए ग्लेनमार्क फार्मा में बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2068 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें 1975 रुपये तक लक्ष्य देखने को मिल सकता है। इसमें 2111 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी।

बाजार में दबाव के बीच डीलर्स ने आज इन दो स्टॉक में कराई बंपर बाईंग, जानें कितना चढ़ सकते हैं दोनों शेयर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें