Stock market news : निफ्टी 50 ने अपनी दो दिन की तेजी का सिलसिला तोड़ दिया और 15 दिसंबर को मामूली गिरावट के साथ सेशन खत्म हुआ। इंडेक्स सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना रहा, लेकिन बोलिंगर बैंड्स (26,032) की मिडलाइन से थोड़ा नीचे रहा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर निफ्टी 50 फिर से 26,032 के ऊपर टिक पाता है तो आने वाले सेशन में 26,200–26,300 की तरफ रैली से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि। ऐसा होने तक यह कंसोलिडेट हो सकता है। इसके लिए सपोर्ट 25,750–25,700 के ज़ोन में रहेगा।
