Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल चढ़ कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 28 अंकों की मजबूती और सेंसेक्स में करीब 90 अंकों की बढ़त देखने को मिली। एफएंडओ में ऑयल इंडिया, बीपीसीएल, एचपीसीएल, आईओसी, बायोकॉन और आईआईएफएल फाइनेंस के शेयर बढ़त पर कारोबार करते दिखे। जबकि युनाइटेड स्पिरिट्स, बीएसई, एमसीएक्स, भारत डायनैमिक्स, सीडीएसएल, सोलर इंडस्ट्रीज, ओरैकल फाइनेंशियल, कल्याण ज्वेलर्स और मझगांव डॉक शिपयार्ड के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
