Global Market: गिफ्ट निफ्टी में करीब 80 प्वाइंट का दबाव दिखा रहा है। हालांकि दूसरे एशियाई बाजारों में रौनक नजर आ रही है। शुक्रवार को डाओ जोंस और S&P 500 इंडेक्स नए शिखर पर बंद हुए।
Global Market: गिफ्ट निफ्टी में करीब 80 प्वाइंट का दबाव दिखा रहा है। हालांकि दूसरे एशियाई बाजारों में रौनक नजर आ रही है। शुक्रवार को डाओ जोंस और S&P 500 इंडेक्स नए शिखर पर बंद हुए।
अमेरिकी बाजारों का हाल
बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए। 27.7 बिलियन शेयरों में कारोबार
हुआ। 2008 के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा शेयरों में कारोबार हुआ। S&P 500 का मार्केट कैप $15 लाख करोड़ बढ़ा। अप्रैल के निचले स्तरों से मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई। BofA ने कहा टेक कंपनियों में 2 सालों में मजबूती आई।
H-1B वीजा का खेल
H-1B वीजा पर ट्रंप प्रशासन ने रोक लगाई है। कुछ नॉन इमिग्रेंट्स वर्कर्स पर रोक लगाई है। H-1B वीजा की फीस $1,00,000 होगी। 2026 H-1B लॉटरी के लिए फीस लागू होगी। 21 सितंबर 12:01 AM के बाद नई फीस लागू होगी। नए नियम पहले से जारी वीजा पर लागू नहीं। 21 सितंबर से पहले के आवेदन पर भी लागू नहीं । H-1B वीजा के लिए एक बार फीस जमा करनी होगी। अतिरिक्त सुधारों पर विचार किया जा रहा है । आने वाले महीनों में उनकी घोषणा की जाएगी।
70% H-1B वीजा भारतीयों के हैं। IT कंपनियां बोली कारोबार पर असर नहीं होगा।
डॉलर इंडेक्स में मजबूती
डॉलर इंडेक्स में 0.1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं, पिछले हफ़्ते मामूली गिरावट के बाद तेल की क़ीमतें 0.3 फीसदी बढ़ीं हैं। जापानी शेयर बाजार पर छाई अनिश्चितता की एक बड़ी छाया, केंद्रीय बैंक द्वारा विशाल एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) होल्डिंग्स को बेचने की एक सदी पुरानी योजना का खुलासा करने पर छंट गई । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन से जुड़े मुद्दों पर प्रगति का बखान करने और दोनों नेताओं के बीच बहुप्रतीक्षित बातचीत के बाद चीनी नेता शी जिनपिंग से मिलने की बात कहने के बाद भी बाजार में सकारात्मक रुख देखने को मिला।
US-चीन में बनेगी बात
डॉनल्ड ट्रंप ने की शी जिंगपिंग से फोन पर बात करेंगे। ट्रंप ने कहा शी जिंगपिंग से बात काफी अच्छी रही । BTA, फेंटानिल पर बातचीत हुई। रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने पर भी बात हुई। टिकटॉक डील पर भी जिंगपिंग से बात हुई। जिंगपिंग ने कहा कि चीनी कंपनियों को कारोबार का सही माहौल मिले। ट्रंप ने कहा कि2026 के शुरुआती महीने में चीन का दौरा संभव है।
एशियाई बाजार
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 64.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.40 फीसदी की बढ़त के साथ 45,668.00 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.02 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 1.08 फीसदी चढ़कर 17,684.59 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 26,304.00 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.96 फीसदी की कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 3,822.59 के स्तर पर दिख रहा है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।