Global Market: गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिला। एशिया भी मजबूत हुआ। उधर रोजगार के कमजोर आंकड़ों के बाद ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से अमेरिकी INDICES में जोरदार तेजी देखने को मिली। S&P 500 की रिकॉर्ड क्लोजिंग हई। डाओ जोंस भी साढ़े तीन सौ प्वाइंट दौड़ा है।