Get App

गोल्डमैन सैक्स ने बढ़ाई भारत की रेटिंग, निफ्टी के 29,000 तक पहुंचने का अनुमान

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने भारतीय शेयर मार्केट की रेटिंग को बढ़ाकर ‘ओवरवेट’ कर दिया है। गोल्डमैन सैक्स ने लगभग 13 महीने बाद यह कदम उठाया है। इससे पहले अक्टूबर 2024 में इसने भारत की रेटिंग को घटाकर न्यूट्रल कर दिया था

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 10, 2025 पर 10:36 AM
गोल्डमैन सैक्स ने बढ़ाई भारत की रेटिंग, निफ्टी के 29,000 तक पहुंचने का अनुमान
गोल्डमैन सैक्स ने निफ्टी 50 के लिए 29,000 अंक का टारगेट दिया है

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने भारतीय शेयर मार्केट की रेटिंग को बढ़ाकर ‘ओवरवेट’ कर दिया है। गोल्डमैन सैक्स ने लगभग 13 महीने बाद यह कदम उठाया है। इससे पहले अक्टूबर 2024 में इसने भारत की रेटिंग को घटाकर न्यूट्रल कर दिया था।

रेटिंग बढ़ाने के साथ ही गोल्डमैन सैक्स ने निफ्टी 50 के लिए 29,000 अंक का टारगेट दिया है, जिसे दिसंबर 2026 के अंत तक हासिल होने की उम्मीद है। यह मौजूदा स्तरों से करीब 14 प्रतिशत की उछाल की संभावना को दिखाता है।

ब्रोकरेज ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि निवेशकों को आने वाले समय में फाइनेंशियल्स, कंज्यूमर स्टेपल्स, डिफेंस और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों जैसे सेक्टरों पर दांव लगाना चाहिए। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी चेतावनी दी गई है कि कमाई में कमी, बाहरी आर्थिक चुनौतियां और AI (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) को लेकर बढ़ती चिंताएं बाजार के लिए जोखिम पैदा कर सकती हैं।

गोल्डमैन सैक्स ने कहा कि इस साल अब तक भारतीय शेयर बाजार डॉलर के संदर्भ में 3% ऊपर है, जबकि दूसरे इमर्जिंग मार्केट्स लगभग 30% तक बढ़े हैं। यह पिछड़ापन पिछले दो दशकों में सबसे बड़ा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, इसका कारण महंगे वैल्यूएशन, धीमी ग्रोथ और मुनाफे में गिरावट की उम्मीदें रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें