Global Market: एशिया में दबाव नजर आ रहा है । शुक्रवार को कमजोर जॉब आंकड़ों के बाद अमेरिकी INDICES में तेज बिकवाली रही थी। हालांकि सुबह गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिली। सितंबर में प्रोडक्शन बढ़ाने के OPEC+ के फैसले से क्रूड कीमतों में नरमी आई। ब्रेंट करीब 3 परसेंट गिरकर 69 डॉलर के करीब पहुंचा है। उधर COMEX GOLD 2 परसेंट उछलकर एक हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा है। रेट कट की संभावना बढ़ने से सोन की चमक बढ़ी है।