Global Market: गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा। एशिया भी MIXED है। वहीं उम्मीद से बेहतर रिटेल महंगाई आंकड़ों के बाद अमेरिका में ऊपरी स्तरों से हल्की मुनाफावसूली दिखी। नैस्डैक करीब 100 प्वाइंट फिसला। अमेरिकी बाजार कल लाल निशान में बंद हुए। दिन की ऊंचाई से डाओ 250 अंक गिरा । कल टेक शेयरों में मुनाफावसूली दिखी।
