Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों में मिलाजुली चाल, यूएस- चीन के बीच हुई ट्रेड डील

Global Market: गिफ्ट NIFTY फ्लैट कामकाज कर रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.70 फीसदी की गिरावट के साथ 38,154.77 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.30 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.59 फीसदी गिरकर 22,334.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 12, 2025 पर 7:57 AM
Global Market:  गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों में मिलाजुली चाल, यूएस- चीन के बीच हुई ट्रेड डील
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील हुई। राष्ट्रपति ट्रंप, शी जिनपिंग की मंजूरी का इंतजार है। दोनों के साइन के बाद डील लागू हो जाएगी।

Global Market: गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा। एशिया भी MIXED है। वहीं उम्मीद से बेहतर रिटेल महंगाई आंकड़ों के बाद अमेरिका में ऊपरी स्तरों से हल्की मुनाफावसूली दिखी। नैस्डैक करीब 100 प्वाइंट फिसला। अमेरिकी बाजार कल लाल निशान में बंद हुए। दिन की ऊंचाई से डाओ 250 अंक गिरा । कल टेक शेयरों में मुनाफावसूली दिखी।

US-चीन में बनी बात

अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील हुई। राष्ट्रपति ट्रंप, शी जिनपिंग की मंजूरी का इंतजार है। दोनों के साइन के बाद डील लागू हो जाएगी। चीन से आने वाले सामान पर 55% टैरिफ लगेगा। US से जाने वाले सामान पर चीन 10% टैरिफ लगाएगा। चीन रेयर अर्थ मैग्नेट्स की सप्लाई जारी रखेगा। US यूनिवर्सिटीज में चीनी स्टूडेंट्स अब पढ़ पाएंगे।

डील पर बोले हॉवर्ड लुटनिक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें