Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त, एशियाई बाजारों में मिला-जुला कामकाज, क्रूड की कीमतों में उछाल

Global Market: गिफ्ट NIFTY 70.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 38,193.39 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.39 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.57 फीसदी गिरकर 21,946.12 के स्तर पर कारोबार कर रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 8:50 AM
Global Market: गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त, एशियाई बाजारों में मिला-जुला कामकाज, क्रूड की कीमतों में उछाल
इजरायली हमले में 406 लोग मरे और 654 घायल हुए। ईरान, इजरायल का हवाई क्षेत्र तीसरे दिन बंद हुआ।

Global Market:  गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। एशिया और डाओ फ्यूचर्स में भी तेजी आई।  लेकिन ईरान-इजरायल के संघर्ष के बीच अमेरिकी बाजार शुक्रवार को पौने दो परसेंट तक फिसले। शुक्रवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोन्स करीब 2% गिरकर बंद हुआ। S&P500 इंडेक्स 1% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ। नैस्डेक 1.25% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ।

इजरायल-ईरान तनाव

दोनों ओर से संघर्ष रुकने के संकेत नहीं है । इजरायली हमले में 406 लोग मरे और 654 घायल हुए। ईरान, इजरायल का हवाई क्षेत्र तीसरे दिन बंद हुआ। इजराइल पर 270 से अधिक मिसाइलें दागीं। 22 मिसाइलें एयर डिफेंस सिस्टम को भेदा है। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि इजरायल हमले बंद करे, हम भी रोक देंगे। एनर्जी इंफ्रा पर हमले का ग्लोबल असर होगा। ईरान हमले जारी रहे तो जवाब और निर्णायक, कठोर होगा।

इजरायल को US का साथ?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें