Global Market: गिफ्ट निफ्टी में हल्की नरमी देखने को मिल रही है। एशिया भी mixed है। वहीं अमेरिकी INDICES में कल बढ़त रही। डाओ जोंस में 400 प्वाइंट से ज्यादा का उछाल आया।S&P500, नैस्डेक ने अंडरपरफॉर्म किया। कल टेक शेयरों में दबाव देखने को मिला। Bitcoin में लगातार दूसरे दिन तेजी जारी रही।Bitcoin का भाव 93000 डॉलर के पार निकला।
