Get App

Global market : ग्लोबल संकेत अच्छे, गिफ्ट निफ्टी 85 अंक ऊपर, कल अमेरिकी बाजारों की भी हुई मजबूत क्लोजिंग

Global market : मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में तेजी रही। अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में गिरावट आई है। इससे बाजार को सपोर्ट मिला है। अमेरिका में लेबर मार्केट के कमजोर आंकड़ों और फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की टिप्पणियों के बाद ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ गई है जिससे बाजार की तेजी को सपोर्ट मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 03, 2024 पर 8:23 AM
Global market : ग्लोबल संकेत अच्छे, गिफ्ट निफ्टी 85 अंक ऊपर, कल अमेरिकी बाजारों की भी हुई मजबूत क्लोजिंग
Global market : हैंग सेंग 130.63 अंक यानी 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 17,893.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.33 फीसदी की तेजी दिख रही है। हालांकि शंघाई कम्पोजिट 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है

Global market : आज हमारे बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे दिख रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी करीब 85 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है। बाजार में आज फिर ले नया हाई लगने के संकेत मिल रहे हैं। कल अमेरिकी बाजारों की भी हुई मजबूत क्लोजिंग हुई थी। पहली बार S&P 500 इंडेक्स 5500 के ऊपर बंद हुआ था। एशियाई बाजारों में भी हरियाली देखने को मिल रही है।

S&P500 इंडेक्स पहली बार 5500 के पार बंद

कल अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे। S&P500 इंडेक्स पहली बार 5500 के पार बंद हुआ था। वहीं, नैस्डेक-100 इंडेक्स 20000 के स्तर तक पहुंचा था। फेड चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान से बाजार को सपोर्ट मिला है। चढ़ने वाले टेक शेयरों में टेस्ला 10 फीसदी, एप्पल 2 फीसदी माइक्रोसॉफ्ट 1 फीसदी, अमेजन 1 फीसदी, अल्फाबेट 1 फीसदी और मेटा में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है।

अमेरिका की बॉन्ड यील्ड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें