Get App

Global Market:ग्लोबल बाजार से मिलेजुले संकेत, गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, NVIDIA के नतीजों पर बाजार की नजर

गिफ्ट NIFTY 64.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 38,429.37 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.69 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.66 फीसदी चढ़कर 22,695.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 19, 2024 पर 8:28 AM
Global Market:ग्लोबल बाजार से मिलेजुले संकेत, गिफ्ट निफ्टी में बढ़त, NVIDIA के नतीजों पर बाजार की नजर
ट्रंप सेल्फ ड्राइविंग कारों के लिए नियम आसान बना सकते हैं। सेल्फ ड्राइविंग कारों के लिए ट्रंप फेडरल फ्रेमवर्क बना सकते हैं।

ग्लोबल बाजार से आज मिलेजुले संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार मिले-जुले रहे। नैस्डैक में 100 प्वाइंट से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। हालांकि क्रूड में 3 परसेंट की तेजी आई। कल अमेरिकी बाजारों में उतार चढ़ाव दिखा। कल डाओ हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। नैस्डेक, S&P500 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। टेक शेयरों की तेजी ने नैस्डेक को सहारा दिया है। टेस्ला का शेयर कल करीब 6% चढ़ा। S&P500 कंपनियों के नतीजे पर नजर डालें तो 93% कंपनियों ने तिमाही नतीजे पेश किए। 74% कंपनियों का EPS अनुमान से ज्यादा रहा। जबकि 62% कंपनियों की आय अनुमान से ज्यादा रही।

बढ़ी टेस्ला की रफ्तार !

ट्रंप सेल्फ ड्राइविंग कारों के लिए नियम आसान बना सकते हैं। सेल्फ ड्राइविंग कारों के लिए ट्रंप फेडरल फ्रेमवर्क बना सकते हैं। नए नियमों में कंपनी की रोबो टैक्सी के लॉन्च को बढ़ावा मिलेगा।

NVIDIA के नतीजों पर नजर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें