ग्लोबल बाजार से आज मिलेजुले संकेत मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार मिले-जुले रहे। नैस्डैक में 100 प्वाइंट से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली। हालांकि क्रूड में 3 परसेंट की तेजी आई। कल अमेरिकी बाजारों में उतार चढ़ाव दिखा। कल डाओ हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। नैस्डेक, S&P500 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। टेक शेयरों की तेजी ने नैस्डेक को सहारा दिया है। टेस्ला का शेयर कल करीब 6% चढ़ा। S&P500 कंपनियों के नतीजे पर नजर डालें तो 93% कंपनियों ने तिमाही नतीजे पेश किए। 74% कंपनियों का EPS अनुमान से ज्यादा रहा। जबकि 62% कंपनियों की आय अनुमान से ज्यादा रही।
