Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी 150 अंक टूटा, कल अमेरिकी बाजारों में रही 1% तक की गिरावट, नैचुरल गैस में 20% का उछाल

गिफ्ट NIFTY 157.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.07 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.63 फीसदी गिरकर 23,043.32 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.56 फीसदी की बढ़त के साथ 20,152.86 के स्तर पर नजर आ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 31, 2024 पर 9:18 AM
Global Market: गिफ्ट निफ्टी 150 अंक टूटा, कल अमेरिकी बाजारों में रही 1% तक की गिरावट, नैचुरल गैस में 20% का उछाल
2025 में S&P500 में गिरावट की उम्मीद कम है। ब्लूमबर्ग के सर्वे में एनालिस्टों ने उम्मीद जताई है।

गिफ्ट निफ्टी 150  प्वाइंट से ज्यादा नीचे फिसला है। कल अमेरिकी बाजारों में 1 परसेंट तक की गिरावट रही। अमेरिकी बाजार कल गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोन्स कल भी 400 अंकों से ज्यादा गिरा। शुक्रवार को भी डाओ 300 अंकों से ज्यादा गिरा था । S&P500, नैस्डेक भी 1% से ज्यादा गिरा। बीते 8 में से 3 सत्रों में S&P500, नैस्डेक इंडेक्स 1% से ज्यादा गिरे।

US बॉन्ड यील्ड

मंगलवार के शुरुआती कारोबार में अमेरिका का 10-वर्षीय ट्रेजरी सूचकांक 9 आधार अंक गिरकर 4.54 प्रतिशत पर आ गया, जबकि 2-वर्षीय ट्रेजरी सूचकांक 1 आधार अंक गिरकर 4.244 प्रतिशत पर आ गया है।

डॉलर का दम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें