Global Market: जून सीरीज की मंथली एक्सपायरी के दिन गिफ्ट निफ्टी मजबूत हुआ। एशिया भी MIX कामकाज कर रहा। हलांकि अमेरिकी बाजारों दबाव दिखा, लेकिन NVIDIA के दम पर नैस्डैक हरे निशान में बंद हुआ। NVIDIA का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है। नैस्डेक 100 में गोल्डन क्रॉसओवर बना।
