Global Market: गिफ्ट निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा फिसला है। एशिया भी कमजोर हुआ। अमेरिकी INDICS में भी दबाव दिखा। डाओ जोंस 200 प्वाइंट से ज्यादा गिरा और नैस्डैक फ्लैट रहा।बाजार को 2026 में भी दरें घटने की उम्मीद है। 2026 में दो बार दरों में कटौती की उम्मीद है। 10 दिसंबर को फेड दरों पर फैसला लेगा। 87% लोगों को 0.25% कटौती की उम्मीद है।
