ग्लोबल मार्केट के लिए अच्छे संकेत मिल रहे है। एशिया में निक्केई 1 परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। गिफ्ट निफ्टी में भी 30 अंकों की बढ़त दिखा रहा है। उधर अमेरिकी बाजार कल मजबूत बंद हुए थे। टेक शेयरों के आउटपरफॉर्मेंस से नैस्डैक डेढ़ परसेंट चढ़ा है। अमेरिकी बाजार कल रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब बंद हुए । टेक शेयरों की तेजी ने बाजार में जोश भरा। 5 सत्रों में Nvidia का शेयर 14% चढ़ा। बता दें कि आजअमेरिकी फेड बैठक के मिनट्स जारी होंगे ।