गिफ्ट निफ्टी में निचले स्तरों से करीब 60 प्वाइंट की कमजोरी देखने को मिल रही है । एशिया में भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। डाओ फ्यूचर्स में तेजी आई। हालांकि कल अमेरिकी बाजारों में करीब एक परसेंट की गिरावट रही थी। दिन के निचले स्तरों पर बाजार बंद हुए । टैरिफ पर ट्रंप के बयान ने दबाव बनाया है। ट्रंप ने कहा कि अगले कुछ हफ्तों में फार्मा पर टैरिफ का ऐलान करेंगे।
