Global Market : भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले मिल रहे है। गिफ्ट निफ्टी में हल्की गिरावट देखने को मिली, लेकिन एशिया में बढ़त के साथ कामकाज हो रहा है। उधर ट्रंप के टैरिफ बम से अमेरिकी बाजार कल करीब 1 फीसदी तक गिरकर बंद हुए थे। आज US FUTURES बिल्कुल फ्लैट कामकाज कर रहा है। टेस्ला का शेयर कल 7% गिरकर बंद हुआ। मस्क ने नई पार्टी बनाने का ऐलान किया था।
ट्रंप ने टैरिफ बम फोड़ा। 14 देशों पर 25 से 40 परसेंट तक टैरिफ लगाया। जापान, साउथ कोरिया पर 25 फीसदी टैक्स लगेगा। बांग्लादेश पर भी 35 परसेंट का भार पड़ी। 1 अगस्त से नई दरें लागू होंगी । भारत मामले में ट्रंप ने कहा कि डील करने के बेहद करीब है।
ट्रंप की चिट्ठी में क्या?
भाषा ऐसी कि मानो अमेरिका ने एहसान किया हो। जो ज्यादा टैरिफ लगाते हैं उन्हें ज्यादा टैरिफ देना होगा। सभी देशों का व्यापार घाटा बड़ा नहीं है।अगर कोई टैरिफ बढ़ाएगा तो हम भी बढ़ाएंगे। भारत के साथ डील को लेकर असमंजस कायम है। EU के साथ इस हफ्ते अस्थाई डील संभव है ।
OPEC+ के उत्पादन बढ़ाने के फैसले से भी क्रूड ठंडा नहीं पड़ा। ब्रेंट करीब 2 परसेंट उछलकर 70 डॉलर के करीब पहुंचा। उधर, ट्रंप टैरिफ के एलान से गोल्ड में रिकवरी आई। कॉमेक्स गोल्ड 3350 डॉलर के करीब पहुंचा।
इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। गिफ्ट NIFTY 17.00 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 39,711.29 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.52 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.99 फीसदी गिरकर 22,205.84 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.65 फीसदी की बढ़त के साथ 24,043.51 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 1.18 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ 3,480.99 के स्तर पर दिख रहा है।