फेड के फैसले के बाद रिकॉर्ड ऊंचाई पर नैस्डैक और S&P 500 इंडेक्स बंद हुए। एशिया में भी रौनक देखने को मिल रही है। हालांकि अच्छे संकेत भी भारतीय बाजारों में जोश नहीं भर पा रहें । गिफ्ट निफ्टी में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। अब से कुछ देर में आने वाले चीन के राहत पैकेज पर नजरें है। टेक कंपनियों की तेजी से नैस्डेक रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंचा। नैस्डेक इंडेक्स पहली बार 19000 के पार बंद हुआ।
