यूपी में मिला 5123 करोड़ का प्रोजेक्ट, GMR Power में लग गया 20% पर अपर सर्किट

जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा (GMR Power and Urban Infra) के शेयरों की आज इतनी तगड़ी डिमांड है कि शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए हैं। शेयरों में यह तेजी जीएमआर ग्रुप (GMR Group) को मिले एक ऑर्डर के चलते है। कंपनी को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से 5123 करोड़ रुपये के स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है। जानिए इस ऑर्डर में कंपनी का क्या काम होगा

अपडेटेड Sep 04, 2023 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
GMR Power के शेयरों की बात करें तो इस वित्त वर्ष में अब तक यह करीब 114 फीसदी चढ़ चुका है यानी कि निवेश दोगुने से अधिक हो चुका है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    जीएमआर पावर एंड अर्बन इंफ्रा (GMR Power and Urban Infra) के शेयरों की आज इतनी तगड़ी डिमांड है कि शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए हैं। शेयरों में यह तेजी जीएमआर ग्रुप (GMR Group) को मिले एक ऑर्डर के चलते है। कंपनी ने 3 सितंबर को एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि इसे पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से 5123 करोड़ रुपये के स्मार्ट मीटरिंग प्रोजेक्ट का ऑर्डर मिला है। इसके चलते शेयर आज बीएसई पर कारोबार शुरू होने के कुछ ही देर में 09:52 पर 20 फीसदी की तेजी के साथ 34.24 रुपये (GMR Power and Urban Infra Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी लेवल पर यह आज बंद हुआ है। यह इसके शेयरों का एक साल का हाई भी है। इसका फुल मार्केट कैप 2,066.71 करोड़ रुपये है।

    GMR Power को कैसा ऑर्डर मिला है

    जीएमआर पावर की सब्सिडियरी जीएमआर स्मार्ट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड (GSEDPL) को पूर्वांचल (वाराणसी, आजमगढ़ जोन और प्रयागराज, मिर्जापुर जोन) में स्मार्ट मीटर से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम से लेटर ऑफ अवार्ड (LoA) मिला है। इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी इन इलाकों में 50.17 लाख स्मार्ट मीटर लगाएगी और उनका मेंटेनेंस करेगी। यह काम 27 महीने में पूरा करना है और ऑपरेटिंग पीरियड 93 महीने का है।


    बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहा यह रेलवे शेयर, दो दिन में चढ़ गया 32%, इस कारण दिख रही तेजी

    प्रयागराज और मिर्जापुर जोन के प्रोजेक्ट की वैल्यू करीब 2,386.72 करोड़ रुपये (जीएसटी समेत) और वाराणसी और आजमगढ़ जोन के प्रोजेक्ट की कीमत 2,736.65 करोड़ रुपये (जीएसटी समेत) है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह भी उम्मीद जताई कि ऐसा ही ऑर्डर इसे दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से भी मिल सकता है जिसके चहत आगरा और अलीगढ़ जोन यानी दक्षिणांचल में 25.52 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का काम होगा।

    Zerodha के Nikhil Kamath करेंगे Nazara में 100 करोड़ का निवेश, इस भाव पर मिलेंगे शेयर

    इस वित्त वर्ष दोगुने से अधिक पैसे बढ़ा चुका है शेयर

    जीएमआर पावर के शेयरों की बात करें तो इस वित्त वर्ष में अब तक यह करीब 114 फीसदी चढ़ चुका है यानी कि निवेश दोगुने से अधिक हो चुका है। 28 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 14.32 रुपये पर था। इसके बाद करीब चार महीने में यह 139 फीसदी उछलकर आज 34.24 रुपये के एक साल के हाई पर पहुंच गया।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Sep 04, 2023 1:19 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।